लखनऊ दैनिक जागरण का संपादन करेंगे सदगुरू अवस्‍थी

बिटिया खबर
: पटना में संयुक्‍त संपादक के बाद अब लखनऊ में स्‍थानीय संपादन का जिम्‍मा : लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली के बाद पटना के बाद फिर हुई घर-वापसी : अभी तक अभिजित मिश्र के बारे में कोई भी खबर नहीं :

दोलत्‍ती डॉट कॉम संवाददाता
लखनऊ : सदगुरूण शरण अवस्‍थी को अब लखनऊ से प्रकाशित दैनिक जागरण का संपादन सौंपा गया है। सदगुरू शरण इस समय दैनिक जागरण के पटना एडीशन में संयुक्‍त संपादक के पद पर हैं। उम्‍मीद है कि कल वे पटना से लखनऊ की ओर रवाना होंगे और दो-तीन दिनों में ही अपना नया दायित्‍व सम्‍भाल लेंगे। लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस कुर्सी पर अब तक आसीन स्‍थानीय संपादक अभिजीत मिश्र की तैनाती कहां हुई है। जागरण के नोएडा मुख्‍यालय में भी इस बारे में कोई भी खबर नहीं है।
तीन दशक बीत गये। सदगुरू शरण अवस्‍थी ने लखनऊ के दैनिक जागरण में अपना पत्रकारीय-जीवन में अपने पंख खोलना शुरू किया था। उसके बाद से धीरे-धीरे सद्गुरू का नाम जागरण के ही नहीं, बल्कि राजधानी की पत्रकारिता में स्‍टार-रिपोर्टर के तौर पर पहचाना जाने लगा। सदगुरू की खबरें लोगों को बाध्‍य करने लगी थीं कि वे दैनिक जागरण के पन्‍ने पलटने लगें। उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों और विभिन्‍न विषयों पर अपना दस्‍तखत दर्ज किया।
मूलत: इटावा के रहने वाले सद्गुरूण शरण अवस्‍थी को कानपुर इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ जर्नलिज्‍म के बजाय, सीधे विनोद शुक्‍ला इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ जर्नलिज्‍म से पहचाना जाता है। लेकिन कभी भी सदगुरू ने इस इंस्‍टीच्‍यूट के हावभावों की स्‍याही अपनी कलम में नहीं भरने की कोशिश की। हमेशा एक अलग अंदाज ही रहा है सदगुरू का पत्रकरिता में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *