नई दुनिया में 50 फीसदी स्टाफ बर्खास्त होगा !

दोलत्ती

: बिक गया जागरण का नई दुनिया, हिन्दुस्तान ग्रुप ने खरीदा : क्या वाकई तीन महीनों में तियां-पांचा कर दिया जाएगा नई दुनिया में :
दोलत्ती संवाददाता
इंदौर : दैनिक जागरण वाले नई दुनिया में चल रहे ताजा तनावों को लेकर चर्चाओं का दौर गरमागरम है। पता चला है कि नई दुनिया में काम कर रहे 50 फीसदी पत्रकारों को संस्थान बर्खास्त करने की तैयारी कर चुका है। हालांकि इस बारे में संस्थान प्रशासन कोई भी टिप्पणी करने से बच रहा है।
कुछ भी हो, इस झंझट के दौर में फिलहाल तो तीन बड़ी बातें सामने आ रही हैं। पहली कि मैनेजमेंट 40 से 50 फीसदी स्टाफ कम करेगा। एक महीने के अंदर ये कटौती किए जाने की बात है। जिन्हें निकाला जाना है, उन सबकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। दूसरी बात यह कि संस्थान के सीईओ संजय शुक्ला ने संस्थान के फैसलों का विरोध और नारेबाजी करने वाले कर्मचारियों से दो:टूक कह दिया है कि इससे कोई फायदा नहीं। क्योंकि वैसे भी अखबार 2 महीने में बंद हो जाएगा।
इंदौर में ये चर्चा है कि नई दुनिया अखबार एक बार फिर बिक गया है। पहली बार जागरण ने इसे खरीदा और इस बार हिंदुस्तान ग्रुप ने। हालांकि इसकी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तीसरी चर्चा ये भी है कि इंदौर अब नई दुनिया का हेड ऑफिस नहीं रहेगा और ये ब्यूरो या छोटे एडिशन के स्टाफ जितने ही कर्मचारी यहां काम करेंगे।
ऐसे में किसे कब जाने को बोल दिया जाए, इसको लेकर कर्मचारी घबराए हुए हैं। कर्मचारियों में इस बात को लेकर गुस्सा ज्यादा है कि कोरोना के कारण कहीं अभी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। ऐसे में वो कहाँ जाएंगे और कैसे परिवार की तमाम जिम्मेदारियां पूरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *