वजहों को झांसा देकर महोबा के एसपी को क्‍लीन-चिट !

दोलत्ती

: हत्‍या को आत्‍महत्‍या के तौर पर देखा है एसआईटी जांच ने : प्रयाग के एडीजी प्रेमप्रकाश तनाव से परेशान होकर व्‍यापारी ने खुद चला दी थी गोली : तनाव के मूल कारण क्‍या थे :
दोलत्‍ती संवाददाता
लखनऊ : यूपी के महोबा में चर्चित केस इंद्रकांत त्रिपाठी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। उनकी मौत खुद की पिस्टल से चली गोली से हुई थी। शुक्रवार देररात एडीजी प्रयागराज ने एसआईटी जांच रिपोर्ट का खुलासा किया। कहा-गोली पास से लगी थी। यह भी बताया कि व्यापारी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी और स्थानीय पुलिस ने दुर्भावना में जुआ खेलने का वीडियो वायरल किया, जिससे व्यापारी तनाव में था।
देर रात पुलिस लाइन में मीडिया से रूबरू एडीजी प्रेम प्रकाश ने कारोबारी की मौत से पर्दा उठा दिया। बताया एसआईटी की जांच और फारेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि व्यापारी की मौत उसकी पिस्टल से चली गोली से ही हुई। गोली सामने और पास से चलने की पुष्टि हुई है। व्यापारी के मोबाइल में मिले ऑडियो में वह खुद को गोली मारने की बात कह रहा है, जबकि एक अन्य ऑडियो में इंद्रकांत के साला बृजेश, सहयोगी बाल किशोर से पिस्टल कार से उठा लाने को कह रहा है। यह भी पता चला कि तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार ने द्वेषपूर्ण भावना से जुआ खेलने का वीडियो वायरल कराया, जिसमें व्यापारी इंद्रकांत को फर्जी तरीके से शामिल होना दिखा दिया।
एडीजी प्रेमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में एसआईटी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अन्य मामलों की जांच सीओ सिटी करेंगे। वह एसआईटी की जांच भी अपनी विवेचना में शामिल करेंगे और फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। मामला आत्महत्या की ओर जाता दिख रहा है, हालांकि टीम ने आत्महत्या की पुष्टि जांच के बाद करने की बात कही है।
बता दें कि कबरई के व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी ने 6 सितंबर को वीडियो वायरल कर पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर छह लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था। 8 सितंबर को व्यापारी गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस बीच मामला शासन तक पहुंचा तो आरोपों में घिरे पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया गया। 9 सितम्‍बर को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में काम कर रही संस्था के डायरेक्टर ने पूर्व एसपी पाटीदार, कबरई एसओ देवेंद्र शुक्ला, खन्ना एसओ राकेश सरोज. खरेला के पूर्व एसओ राजू सिंह के खिलाफ घूसखोरी का केस दर्ज कराया था।
एडीजी ने बताया कि महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार इस वक्‍त कोरोना पॉजिटिव है, और इसी वजह से अब तक जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। वह आइसोलेट हैं। लेकिन हैरत की बात है कि इसके पहले तक पाटीदार के लापता होने की जानकारी मिल रही थी। खुद एडीजी ने भी कुबूला था कि पाटीदार से कोई सम्‍पर्क ही नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *