सुना दोस्तों ! अरे टंच-माल हैं कांग्रेसी सांसद मीनाक्षी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

दिग्गी ने खुद को घिसा जौहरी और मीनाक्षी को टंच-माल बताया

: बेलगाम कांग्रेस नेता के बयान पर शुरू हो गया बवाल : टंच-माल पर बुरा क्यों  माना जाए, दिग्गी ने तो मेरी तारीफ की है : दीगर पार्टियों ने कांग्रेस और दिग्गी पर लानतों का तोहफे भेजना शुरू किया :

मंदसौर : मध्य प्रदेश की एक रैली में कांग्रेस के भड़भडि़या नेता दिग्विजय सिंह ने मंदसौर की अपनी ही पार्टी की महिला सांसद मीनाक्षी नटराजन को “100 टका टंच माल” करार दे दिया। इतना ही नहीं, मीनाक्षी ने अपनी पर दिग्गी की टिप्पणी पर ऐतराज करने के बजाय खिलखिलाकर खुलेआम समर्थन भी कर दिया। अब कांग्रेसी इस प्रकरण पर मजा ले रहे हैं और उधर भाजपा समेत दीगर पार्टियां दिग्गी और कांग्रेस पर लानत भेजना शुरू कर रही हैं। आपको बता दें कि मीनाक्षी नटराजन इस समय कांग्रेस पार्टी में सचिव हैं और राहुल गाँधी के विश्वस्त लोगों में मानी जाती हैं।

दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से मीडिया में छाए रहते हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह इस बार अपनी ही पार्टी की एक सांसद के बारे में टिप्पणी को लेकर विवादों में पड़ते नज़र आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन की तारीफ़ करते हुए कहा, ” मैं राजनीति का पुराना जौहरी हूँ. मीनाक्षी जी का काम देख कर मैं यह कह सकता हूँ कि वह 100 टका टंच माल हैं.”

उनके इस बयान में ‘100 टका टंच माल’ वाले हिस्से पर विवाद शुरू हो गया. इस पर मीनाक्षी नटराजन ने कहा है कि दिग्विजय की टिप्पणी से उन्हें बुरा नहीं लगा है। उन्होंने कहा, “उनके बयान को पूरे परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। उन्होंने मेरे काम की तारीफ की है। मुझे इस बयान से कोई आपत्ति नहीं है।”

दिग्विजय सिंह ने ख़ुद को राजनीति का “पुराना जौहरी” बताया. सभा में मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका समर्थन किया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन को मेहनती, ईमानदार, और समाज सेवक बताया. दिग्विजय सिंह ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, “मैंने कुछ ग़लत नहीं कहा.” “यह लोगों की सोच पर निर्भर है कि वह इसे किस तरह से देखते हैं. मैं अपना बयान वापस नहीं लूँगा.” इतना ही नहीं, उन्होंरने कहा:- “मानहानि का दावा करूँगा।”

उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें 100 टका सोने का माल कहा था, यह लोगों की सोच पर निर्भर है कि वह इसे किस तरह से देखते हैं. मैं अपने बयान को वापस नहीं लूँगा. मैं मीनाक्षी जी की तारीफ़ कर रहा था.” कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, “जिन लोगों ने मेरे बयान को ग़लत तरीके से पेश किया है मैं उनके ख़िलाफ़ मानहानि का दावा करूँगा.”बयान दिए जाते समय मीनाक्षी नटराजन ख़ुद मंच पर मौजूद थीं. उन्होंने अपनी तारीफ़ सुनकर हँसते हुए हाथ उठाकर ताली बजाई.

दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से मीडिया में छाए रहते हैं. वह कह चुके हैं कि आरएसएस लोगों को बम बनाने का प्रशिक्षण देता है. भारतीय जनता पार्टी के नेता राघव जी के अप्राकृतिक यौन संबंधों की सीडी मीडिया में आने के बाद नौ जुलाई को उन्होंने ट्वीट किया था – “भोपाल में नारे लग रहे हैं – बच्चा बच्चा राम का, राघवजी के काम का !” अल क़ायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन को “ओसामा जी” कहने की वजह से भारतीय मीडिया में उनकी काफी आलोचना हुई थी. भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करने वाले अन्ना हज़ारे को दिग्विजय सिंह ने आरएसएस का एजेंट बताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *