सामने आया बिल वाली मोनिका के सेक्सी टेप

बिटिया खबर

इस हंगामे के बाद ही गर्त में धंस गये थे बिल क्लिंटन

: दो दशक बाद अमेरिका राष्ट्रपति भवन में हंगामा : ह्वाइट हाउस में मोनिका लेविंस्की की दास्तानें सुनने की भीड़ : इन टेप में मोनिका ने बिल को भेजे थे सेक्सी मैसेज :

न्यूयॉर्क : बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की सेक्स स्कैंडल, जिसने 1998 में अमेरिका को हिलाकर रख दिया था। इस पॉलिटिकल सेक्स स्कैंडल की वजह से अमेरिका के उस वक्त के प्रेजिडेंट बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने वाइट हाउस में इंटर्न 22 साल की मोनिका लेविंस्की के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाए थे। इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद एक ऑडियो टेप सामने आया है। इस टेप में मोनिका लेविंस्की के वे सेक्सी मेसेज हैं, जो उन्होंने बिल क्लिंटन को भेजे थे।

इस केस की सुनवाई पूरी होने के बाद सभी सबूत नष्ट कर दिए गए थे, ऐसे मे सवाल उठ रहा है कि यह ऑडियो टेप आखिर आया कहां से। ‘शिकागो ट्रिब्यून’ के मुताबिक यह रिकॉर्डिंग 3 मिनट 47 सेकंड की है। मोनिका इन ऑडियो मेसेजेस में क्लिंटन को एकांत में मिलने के लिए बुला रही हैं। पेश हैं, इस टेप के कुछ अंश:

– ‘मैं बस अपने कपड़े उतारती और शुरू हो जाती…पर…शायद तुम उसे इंजॉय नहीं करोगे…? बाद में मिलते हैं…और होपफुली तुम वही सब करोगे, जो मैं कहती जाऊंगी।’

– ‘मैं जानती हूं कि तुम कल शाम को अकेले होओगे। मेरे पास तुम्हारे लिए दो प्रपोजल हैं और उन दोनों में तुम्हारे पास मुझसे मिलने से बचने का कोई ऑप्शन नहीं। तुम्हें मुझसे हर हाल में मिलना होगा’

– ‘सबसे पहले तो तुम्हें अपनी सेक्रेटरी को बताना होगा कि तुम 7 या साढ़े 7 बजे तक ऑफिस से निकल जाओगे। इससे वे लोग घर चले जाएंगे, जो मुझे नापसंद करते हैं और मेरे लिए प्रॉब्लम्स पैदा करते हैं।’

– ‘फिर तुम चुपके से वापस आ जाना। मैं भी चुपचाप आ जाऊंगी। इस तरह हम 15 मिनट या आधे घंटे के लिए एकांत में मिल सकेंगे। कुछ भी, जो तुम्हें पसंद हो।’

– ‘…और इस तरह से मुझे लेकर कोई प्रॉब्लम खड़ी नहीं होगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा और हम एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं, अच्छी मूवी देख सकते हैं।’

– ‘सो, ये दो प्रपोजल है तुम्हारे पास और मैं जानती हूं कि तुम इन्हें नहीं ठुकराओगे। क्योंकि मैं इतनी क्यूट और प्यारी जो हूं। और फिर कुछ दिनों में मैं यहां होऊंगी भी नहीं।’

– ‘मुझे उम्मीद है कि तुम इस टेप सुनोगे और फिर डिसाइड करोगे कि क्या करना है। फिर तुम अपनी सेक्रेटरी को प्लान बता देना ताकि वह मुझे इन्फॉर्म कर सके। मैं नहीं चाहती कि हर दो घंटे में उसे फोन करती रहूं। मानो या न मानो, कई बार मैं बहुत जिद्दी हो जाती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *