ताकतवर नौकरशाह-देवियां: आओ, पूरे नवरात्रि भर इन देवियों को समझो

बिटिया खबर

: किसी में गजब साहस है, कोई क्षमताओं में बेमिसाल, जबकि कुछ  के पांव तो पालने में पांव हो चुके : कोई सेल्‍फी-गर्ल, कोई मेकअप-गर्ल, कोई जंगल में मंगल-गर्ल, तो कोई   ईंट से ईंट बजाने में माहिर : नवरात्रि के पहले तक हम आपको बेहिसाब : देवी-जागरण- एक :

कुमार सौवीर

लखनऊ : स्‍त्री के विभिन्‍न आयामों और उनकी क्षमताओं-साहस और बेमिसाल विभिन्‍न गुणों को सार्वजनिक रूप से नमस्‍कार-उपासना का हर्ष-उत्‍सव माना जाता है नवरात्रि-पर्व। कहने की जरूरत नहीं कि अब हम नवरात्रि पूजन के करीब आते जा रहे हैं। देश-विदेश में पूरे उत्‍साह के साथ होने वाले ऐसे आयोजन इस बार 21 सितम्‍बर से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में हमारा दायित्‍व बनता है कि समाज में ऐसी विभिन्‍न छवियों वाली देवियों का भी आप के सामने साक्षात्‍कार करा दिया जाए। प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट अपने दायित्‍वों के अनुरूप स्‍त्री के विभिन्‍न पहलुओं को लेकर जन-जागरण जैसे विभिन्‍न पठनीय हर बार अनेक आयोजन करता ही रहा है।

इस बार इस मौके पर उन देवियों को प्रणाम करने की नयी परम्‍परा शुरू करने जा रहा है, जो इस समय अधिकार-सम्‍पन्‍नता के प्रकर्ष पर हैं। लेकिन ऐसी सारी की सारी देवियां अप्रतिम ही हों, निर्विवाद हों, यह कैसे हो सकता है। किसी में गजब साहस है, तो किसी क्षमताओं में बेमिसाल हैं। किसी की प्रतिबद्धता समाज को सजाना-संवारना है, तो किसी की ख्‍वाहिश है कि कानून-व्‍यवस्‍था में सुधार किया जाए। जो अराजकताओं के खिलाफ जूझने का माद्दा रखती हैं, तो कोई किसी पचड़े में ही नही पड़ना चाहतीं। किसी को लगता है कि वह अपनी सारी शक्तियां जन-कल्‍याण पर लुटा लें, तो कोई चाहती है कि खुद प्रयास करने के बजाय दूसरों को प्रेरित किया जाए। किसी की आस्‍था है कि प्रारब्‍ध और भवितव्‍यता अपने आप तय होती है, उसमें किसी भी तरह की फेरबदल की न कोई गुंजाइश है और न ही इसमें दिमाग ही लगाना चाहिए।

आईएएस अफसरों से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बड़ा बाबू

किसी में खुद को प्रचारित करने के लिए यूएसपी, यानी यूनिक सेल प्रोडक्‍ट की समझ है। तो किसी का मानना है कि उसकी सशक्‍तीकरण के लिए सारे अधिकार और नियम केवल उनकी सेवा और ऐश्‍वर्य के लिए ही विधाता ने बुने-बनाये हैं। कोई सेल्‍फी खिंचवा कर खुद को प्रचारित करती है, तो कोई ईंट से ईंट बजाने की परम्‍परा शुरू कर देती है। किसी का मानना होता है कि मौके पर पहुंच कर भ्रष्‍टाचार का खुलासा किया जाना चाहिए, जबकि किसी का मानना है कि इस तरह के प्रदर्शन से कमीशन की उगाही का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। कोई सेल्‍फी-गर्ल का खिताब हासिल कर चुकी है, तो कोई मेकअप-गर्ल के तौर पर मशहूर हो चुकी है।

पवित्र पर्व होता है नवरात्रि, उससे जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

नवरात्रि

कई तो ऐसी निकलीं, जिनके पांव पालने में ही भारी दिखने लगे। अभी ट्रेनिंग भी नहीं हुई थी, लेकिन भारतीय वन सेवा की एक अफसर ने अपने ही ट्रेनर और सन-08 वाले बैच के आईएएस पर ही आरोप लगा दिया कि वह अफसर वन-सेवा के अफसरों पर डिमॉरिटाइज कर रहा है। उधर अपने पति जियाउल हक की मौत से मुआवजा लेने के लिए सारे घोड़े खोल दिये। नौकरी भी हासिल की, सुरक्षा में पुलिसवालों की टोली भी ले ली, और पानी पी-पीकर सब पर लानत भी खूब भेजी। (क्रमश:)

कहने की जरूरत नहीं कि अब हम नवरात्रि पूजन के करीब आते जा रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्‍व बनता है कि समाज में ऐसी विभिन्‍न छवियों वाली देवियों का भी आप के सामने साक्षात्‍कार करा दिया जाए। तो आइये, हम आपको कराते हैं ऐसी देवियों से भेंट।

लेकिन सबसे पहले तो बुलन्‍दशहर में तैनात रह चुकीं इन तीनों देवियों से आपकी मुलाकात करा दें हम। वन बाई वन। इनसे जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप निम्‍न लिंक को क्लिक करें:-

नमस्‍तस्‍यै नमो नम:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *