दुर्गा को 41 मिनट में सस्पेंड कराया मैंने: भाटी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

मुलायम-अखिलेश से मिनट-दर-मिनट वार्ता का ब्योरा

नई दिल्ली : आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड करने पर जहां अखिलेश सरकार की किरकिरी हो रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी एग्रो के चेयरमैन नरेंद्र भाटी ने दावा किया है कि उन्होंने ही दुर्गा को सस्पेंड करवाया था। भाटी ने कहा है कि उन्होंने 41 मिनट में दुर्गा शक्ति को सस्पेंड करवा दिया था।

भाटी ने एक जनसभा में कहा, ‘मैंने माननीय मुलायम जी से बात की है। 10.30 बजे माननीय अखिलेश जी से बात की औऱ 11 बजकर 11 मिनट पर एसडीएम का सस्पेंशन ऑर्डर कलेक्टर के यहां रिसीव हो गया। ये है लोकतंत्र की ताकत। मैं यही आप लोगों को बताने आया हूं कि जिस औरत ने इतनी बेहूदगी दिखाई वह उस डंडे को 40 मिनट नहीं झेल पाई। सिर्फ 41 मिनट में सस्पेंशन का ऑर्डर लखनऊ से निर्णय होकर यहां तामील हो गया।’

बताया जाता है कि नरेंद्र भाटी ने ही विवादित मस्जिद का शिलान्यास किया था। हालांकि भाटी ने इससे इनकार किया और कहा कि उन्होंने सिर्फ लोगों को सहयोग के लिए 51 हजार रुपए दिए थे।

गौरतलब है कि गौतम बुद्धनगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को यूपी सरकार ने एक धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। हालांकि कहा जा रहा है कि दुर्गा को यूपी में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण सस्पेंड किया गया। यूपी सरकार पर आरोप लग रहे है कि उसने दुर्गा को इसलिए सस्पेंड किया क्योंकि समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं के हित भी उन रेत माफियाओं से जुड़े हैं।

यूपी की आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल से जुड़ी खबरों के लिए कृपया क्लिक करें: – दुर्गा शक्ति नागपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *