स्‍वाति सिंह और नवजात ब्राजीली बच्‍ची में व्‍यवहारगत समानता है

बिटिया खबर

: स्‍वाति भी मंत्री बनते ही नये बने बियर-बार नामक ठेके का उद्घाटन करने पहुंच गयीं : ब्राजील बच्‍ची ने जन्‍म के चंद मिनट बाद ही पैदल चलना शुरू कर दिया : डेढ़ साल के बाद ही चल पाने की हालत में होते हैं नवजात बच्‍चे, और नेहा और उसके पति भी उसी श्रेणी में आये :

कुमार सौवीर

लखनऊ : दुनिया में कई बच्चियां कभी-कभार बाकायदा कमाल कर देती हैं। ऐसा कमाल कि पूरी दुनिया दांतों तले उंगलियां दबा डाले। उनकी क्षमता को देख कर हंगामा खड़ा हो जाता है। देखने-सुनने वालों को तो यकीन ही नहीं होता कि ऐसी बच्चियां भी क्‍या वाकई इस तरह के कमाल कर सकती हैं। और जब लोगों को पता चलता है कि ऐसा असम्‍भव जैसा कोई कारनामा फलां-फलां बच्‍ची ने कर डाला है, तो लोग तालियां बजाना शुरू कर देते हैं।

मसलन ब्राजील वाली बच्‍ची। हैरतनाक अंदाज में इस बच्ची ने जन्म के कुछ ही देर बाद चलने की कोशिश शुरू कर दी। अब तो इस बच्‍ची का कारनामा सोशल साइट्स का हॉट केक बन चुका है। लेकिन चूंकि हम विश्‍व-गुरू यानी भारत के निवासी हैं, इसलिए हमारे लोग कभी भी किसी के पीछे नहीं होते। बल्कि उचक-लपक कर आगे कूद पड़ते हैं। यह दिखाने-साबित करने के लिए , कि जो भी दूसरे लोग कर सकते हैं, हम लोग भी कर सकते हैं। यकीन न आये तो योगी सरकार में बिलकुल झक्‍कास मंत्रीगिरी पायीं स्‍वाति सिंह को देख लीजिए। इतना ही नहीं, स्‍वाति के साथ ही साथ उन्‍नाव की पुलिस कप्‍तान भी उस ब्राजीली सद्य-स्‍तनपायी बच्‍ची से पीछे नहीं रहीं।

आमतौर पर बच्चे जन्म के साल भर बाद चलने की कोशिश करते हैं और लगभग डेढ़ साल की अवधि में चलने फिरने लायक भी हो जाते हैं जबकि कुछ बच्चे असामान्य क्षमता युक्त होते हैं और कई काम समय से पहले ही अंजाम देते लेकिन ब्राजील के अस्पताल में नवजात बच्ची ने जन्म के कुछ ही देर बाद चलने की कोशिश शुरू कर दी जो किसी चमत्कार से कम नहीं जब बच्ची की इस हरकत ने सबको हैरान कर दिया।

खबर है कि ब्राजील के अस्पताल में जब नर्स ने नवजात बच्ची को स्नान करने के लिए उठाया तो बच्ची ने चलने की कोशिश शुरू कर दी जिस पर वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों आश्चर्य छोर न रहा और उन्होंने घटना की वीडियो बनाकर सामाजिक मीडिया पर डाल दी जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने शेयर किया। जिसमें नर्स ने बच्ची को उठाकर पीछे लेकिन बच्ची ने फिर चलना शुरू कर दिया जिस पर अस्पताल प्रशासन ने अन्य लोगों अवरोधक वीडियो बनाया और घटना को चमत्कार करार दिया है।

अब जरा हमारे यूपी में देख लीजिए। ब्राजील की उस बच्‍ची को मात करते हुए बड़ा धमाल यहां भी हो गया। हुआ यह कि एक नये खुले बियर-बार में छलकता जाम वाला धंधा शुरू होने वाला था। उसके लिए हमारी योगी-सरकार की नयी-नवेली मंत्री स्‍वाति सिंह वहां पहुंच गयीं और उस नये बियर-बार नामक शराब के ठेके का उद्घाटन कर लिया। फोटो भी खिंचवाईं और दारू का मग वाला मैन्‍यू-कार्ड लेकर फोटो-शोटो करवाया। इतना ही नहीं, उस ठेके की संचालिका के इस नये ठेके के शुभारम्‍भ के लिए उन्‍नाव की पुलिस कप्‍तान नेहा को भी बुलाया था। चूंकि मामला ही बहुत संवेदनशील आमंत्रण था, इसलिए नेहा ने आव देखा न ताव, अपनी उन्‍नाव वाली ड्यूटी छोड़ कर सीधे लखनऊ पहुंच गयीं और खुद भी उस ठेके पर आयोजित समारोह में शिरकत कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *