गांधीजी के नीचे भविष्‍य खोज रही है आईएएस दुर्गा नागपाल

बिटिया खबर

खासी दिलचस्प होगी दुर्गा नागपाल की चार्जशीट

: आरोपपत्र का जवाब देने आईएएस लॉबी के दिग्गज आगे : प्रदेश सरकार ने शुरू की आरोप तय करने की कवायद : सवाल यह है कि आरोप में किन-किन कारणों का खुलासा किया जाए : अड़चन हो सकती है कि दुर्गा के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका : गुरूवार तक दुर्गा नागपाल को थमायी जा सकती है चार्जशीट :

कुमार सौवीर

लखनऊ : प्रदेश सरकार में जुम्मा -जुम्मा ढाई साल की नौकरी करने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित करने के बाद अब उनके नाम पर आरोपपत्र तैयार करने की कवायद प्रदेश सरकार ने शुरू कर दिया है। खबर है कि आज देर शाम तक यह आरोपपत्र तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद सम्भवत: वृहस्पतिवार की सुबह तक दुर्गा नागपाल को यह चार्जशीट थमा दी जाएगी। नोएडा में तैनात रही दुर्गा नागपाल इस समय राजस्व परिषद से संबद्ध कर दी गयी हैं और फिलहाल लखनऊ में ही हैं। वैसे इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक बवंडर तेज होता जा रहा है।

आपको बता दें कि नोएडा में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान यहां की एसडीएम रहीं दुर्गा नागपाल को विगत दिनों एक मस्जिद पर अतिक्रमण और अवैध हुए निर्माण को ढहाने की कार्रवाई करने पर प्रदेश सरकार ने उन्हें  निलंबित कर दिया था। सरकार ने दुर्गा पर आरोप लगाया था कि दुर्गा नागपाल ने प्रशासनिक जानबूझ कर लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाया था, जिससे प्रदेश में कानून-व्यूवस्थार और सद्भावना का माहौल प्रभावित हो सकता था। वैसे खबर है कि प्रदेश सरकार वाली समाजवादी पार्टी में दुर्गा नागपाल के निलंबन को लेकर खासा बवाल शुरू हो चुका है। एक ओर तो रामगोपाल यादव ने दुर्गा नागपाल के निलंबन को गलत करार दे दिया है, वहीं रामगोपाल यादव के खेमे के धुर विरोधी माने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव खेमे ने अपने ही जगजाहिर तल्ख अंदाज में पार्टी के स्टैंड के बजाय सीधे अखिलेश यादव की सरकार को समर्थन के तौर पर प्रस्तुत कर दिया है।

उधर खबर है कि अब तक जुम्मा-जुम्मा ढाई साल की नौकरी कर चुकी दुर्गा शक्ति नागपाल को जहां प्रदेश सरकार की ओर से आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, वहीं ऐसे सम्भावित आरोपपत्र को जवाब देने के लिए भी प्रदेश सरकार के आईएएस अफसरों की एक तेजतर्रार लॉबी ने अपनी कमर कस दी है। उनका मकसद है कि दुर्गा नागपाल को जैसे ही आरोप पत्र थमाया जाए, उसमें दर्ज हर आरोप की एक-एक चिंदी-चिंदी बिखेर दी जाए। इसका खास कारण यह तो यह है कि इस तरह प्रदेश की राजनीतिक हालत में आईएएस अपनी पकड़ को सख्त करना चाहती है, वहीं आईएएस लॉबी के आगंतुक सदस्य को इस लॉबी में पूरी तरह घिस दिया जाए।

जानकार बताते हैं कि प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस के आवास पर कई बड़े अफसरों की एक बैठक मंगलवार की शाम और बुधवार की दोपहर भी हुई। इसमें तय किया गया कि चाहे कुछ भी हो, दुर्गा नागपाल के मामले में सरकारी तौर-तरीके पर सख्त और मुंहतोड़ जवाब दे ही दिया जाना चाहिए।

यूपी की आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल से जुड़ी खबरों के लिए कृपया क्लिक करें: – दुर्गा शक्ति नागपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *