खौखियाये सांसद इतने गुस्‍से में थे, कि पत्रकार पर थूक मारा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: छात्राओं की आत्‍महत्‍या पर सवाल उठाया तो गुस्‍से में थरथराने लगे भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर : प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्‍ना के सामने ही हुआ यह शर्मनाक हादसा :  पत्रकार पर मुरादाबाद के मेडिकल कालेज में अब तक हो चुकी हैं पांच हत्‍याएं :

संवाददाता

अमरोहा : पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती, तथा केंद्र सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियां को लेकर आयोजित एक समारोह में स्‍थानीय भाजपा सांसद इतना भड़क गये कि थरथर कांपने लगे। लगा कि अभी आसमान फट जाएगा या फिर जमीन पर आसमान पर चिपक जाएगी। हालत यह थी कि सांसद और दुर्वासा ऋषि में सारा फर्क ही खत्‍म हो गया। सांसद जी अपना कमण्‍डल जहां-तहां खोजने लगे कि कहां मिले और वे कमण्‍डल का पवित्र जल लेकर उस पत्रकार पर फेंकते हुए उसे भस्‍मीभूत कर डालें। बोलते समय न तो उनकी जुबान काबू में थी, और न ही उनके शब्‍द। हालत यह हो गयी कि आवेश में सांसद जी के मुंह में भरा थूक पत्रकार पर जा पड़ा।

यह घटना है यहां के निशा पैलेस का। बेहद अव्यवस्थाओं के बीच उप्र के नगर विकास एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना के संबोधन के बाद हादसा हो गया। हुआ यह कि पत्रकार वार्ता में टीएमयू मुरादाबाद की मेडिकल छात्रानीरज भडाना मर्डर केस, तथा 2015मे  सीएमएस डा.शैली मेहरौत्रा पति पत्नी व एक बच्ची सहित पांच लोगों की नृशंस हत्या के खुलासे को लेकर मंत्री से पत्रकारों ने कुछ प्रश्न किया था। अभी यह सवाल पूरा हो ही पाया था कि वहां मौजूद अमरोहा के भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर एक दम भडक गए, तथा कहा कि नीरज भडाना मेरी कौम की लडकी थी।

सवाल उठाने वाले जर्नलिस्ट को डांटते हुए सांसद ने पत्रकार मानने से इंकार कर दिया, पत्रकार की जाति गूर्जर बताते हुए तू-तडाक करते हुए अपनी सीट छोडकर गुस्से में काँपने लगे। पत्रकार पर हमलावर होते हुए तू यहां से जा, तेरा यहां क्या काम है। सांसद के मुंह से बोलते समय थूक भी पत्रकार के उपर जा पडा। जबकि थोड़ी देर पहले ही मंत्री हिदायत दे चुके थे कि एम एल ए,एमपी बनने से भगवान नहीं हो जाता है। जनता सब देख रही है।पंरतु बेकाबू, हो कर ऊलजलूल अमर्यादित व्यवहार करने वाले सांसद पर हिदायत का कोई असर नहीं हुआ।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

आत्‍महत्‍याओं की यूनिवर्सिटी

अब सवाल यह उठता है कि प्रेस कांफ्रेंस उप्र के मंत्री की, सवाल सांसद के क्षेत्र से संबंधित न होकर मुरादाबाद जिले के, फिर सांसद को पत्रकार को अपमानित करने का दौरा क्यों पडा?सांसद के इस अमर्यादित व्यवहार से मौजूद उप्र भाजपा की प्रवक्ता, टीवी चैनल पर चर्चा की पैनलिस्ट अनिला सिंह समेत तमाम भाजपाई तथा खुद मंत्री अवाक रह गए। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की मेडिकल छात्रा नीरज भडाना के मर्डर के खुलासे के सवाल पर सांसद की बोखलाहट ,आपा खो देना कई बडे सवाल खडे करता है?सांसद ने नीरज भडाना को अपनी कौम का बताया, पंरतु उसकी मौत के खुलासे को लेकर पिछले तीन साल मेंएक भी प्रश्न संसद में नहीं उठाया है?

सीबीआई भडाना के रैपिस्ट कातिलों का पता लगाए बगैर, जांच रिपोर्ट सीबीआई न्यायालय गाजियाबाद में सौंप चुकी है।मंत्री से यह बताना कि उसकी जांच सीबीआई कर चुकी है, जबकि मंत्री मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए दौबारा से जांच कराने के बारे में आश्वस्त कर चुके थे।इस बीच बार बार टोकाटाकी, और बाद में बदसलूकी।सूत्रों से यह भी पता चला कि यूनिवर्सिटी के मालिक बाप बेटा की सांसद के साथ पूर्व में बैठक हो चुकी है, जिससे वह मर्डर मिस्ट्री के बारे में मंत्री के सामने चर्चा नहीं होने देना चाहते थे, गौरतलब यह भी है कि सांसद का बेटा एक बार मुबंई के नामीगिरामी होटल में वेश्या द्वारा नकदी आदि जबरन ले जाने के बारे में इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी, सांसद द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में अपमानित किए गए पत्रकार ने सांसद के बेटे बनाम वैश्या मामले को लेकर समाचार प्रकाशित किया था।पंरतु मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच शुरू कराने के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *