फिर एक महामंडलेश्वर की हत्या, दो दिन पहले हुआ था अपहरण

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: महिलाओं के साथ रिश्‍तों को लेकर छानबीन कर रही है पुलिस : नंगला जंगल से बरामद हुआ राजेंद्र स्वरूप का क्षत-विक्षत शव : मेरठ में नौचंदी के फूलबाग कालोनी से हुआ था अपहरण : सम्पत्ति के विवाद में सनी रही है राजेंद्र स्वरूप की गतिविधियां :

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों ने एक महामंडलेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी. दो दिन पहले महामंडलेश्वर का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने गुरुवार को उनका शव एक जंगल से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेरठ के नौचंदी इलाके की फूलबाग कॉलोनी से दो दिन पहले बाबा मनोहरनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर राजेंद्र स्वरूप का अपहरण कर लिया गया था. उनकी लाश गुरुवार की सुबह मेरठ के नगला गोसांई गांव के जंगल में मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

महामंडलेश्वर की हत्या की सूचना से उनके घर में कोहराम मच गया. परिजनो ने बताया कि राजेंद्र स्वरूप मंगलवार देर रात अपने चालक के साथ घर के बाहर गए थे. तभी तीन युवक जबरन उन्हें ऑल्टो कार में डालकर फरार हो गए थे. तब से उनका कोई सुराग नहीं मिला था.

बुधवार को पुलिस ने इस संबंध में अपहरण का मामला दर्ज किया था. लेकिन आज उनका शव मवाना इलाके से बरामद हुआ. इस मामले में लिसाड़ीगेट निवासी एक भगौड़े तांत्रिक नजाकत का नाम सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में तफ्तीश किये जाने की बात कर रही है.

सूरजकुंड के बाबा मनोहरनाथ मंदिर में एक साल पहले राजेंद्र स्वरूप को कथित महामंडलेश्वर की पदवी से भी नवाजा गया था. पुलिस की कई टीम बाबा की तलाश में लगी थी. लेकिन अब पुलिस हत्या के इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कर रही है.

उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंडी थाने की फूलबाग कॉलोनी में अगवा किए गए महामंडलेश्वर राजेंद्र स्वरूप का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार को सुबह उनकी लाश मवाना इलाके के नांगला गोसाईं गांव के जंगल मिली। परिजनों में शव की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि महामंडलेश्वर को दो गोलियां लगी हैं।

महामंडलेश्वर को मंगलवार की रात उनके घर से अगवा कर लिया गया था। मामले में महामंडलेश्वर के ड्राइवर नटवर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में कुख्यात अपहरणकर्ता नजाकत का नाम सामने आया था। पुलिस ने चारों आरोपियों में धीरज और विष्‍णु को भी गिरफ्तार किया। विष्णु  मवाना इलाके का ही रहना वाला है।

मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी से दो दिन पूर्व अगवा महामंडलेश्वर राजेंद्र स्वरूप की गोली मरकर हत्या कर दी गई. उनका शव गुरूवार को नंगला गुंसाई गांव के जंगल में पड़ा मिला. बदमाशों ने उनके सिर में दो गोलियां मारी थीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया.

महामंडलेश्वर की हत्या की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद मान रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *