दुल्हन ने पति को गिफ्ट में दे दी किडनी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बेहद डरपोक रही लीजा ने मोहब्बत के लिए हौसला जुटाया

लंदन : एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति को शादी का ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी कोई कीमत नहीं चुकाई जा सकती. जी हां, इस दुल्हन ने पति को अपनी किडनी ही गिफ्ट में दे दी. वेल्सअ की रहने वाली 27 वर्षीय लीजा पार्सल ने अपने बीमार पति ली पार्सल के लिए यह कुर्बानी दी है. अब उनके पति का जल्दा ही ऑपरेशन होने वाले है. इस दौरान लीजा की किडनी उनके पति के शरीर में प्रतिरोपित की जाएगी. ली के मुताबिक, ‘यह शादी का पर्फेक्ट तोहफा है.’

लीजा का यह फैसला इसलिए भी तारीफ के काबिल है क्योंाकि दर्द की कल्प ना से भी उनके हाथ-पैर फूल जाते हैं. पेशे से नर्स लीजा का कहना है कि वह अपने पति की खातिर कुर्बानी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वे कहती हैं, ‘अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ी सी डरपोक हूं. किसी भी तरह के दर्द से मुझे बहुत डर लगता है. लेकिन यह अलग बात है. इस ऑपरेशन से हम दोनों को फायदा होगा क्योंहकि इससे ली औरों की तरह जिंदगी जी पाएंगे.’

33 साल के ली पार्सल को दो साल पहले ही पता चला कि उनकी किडनी सिर्फ पांच फीसदी ही काम कर रही हैं. इसके बाद उन्हेंा इमरजेंसी डायलिसिस पर रखा गया. उनकी सेहत साल 2012 में तब और बिगड़ गई जब हाई ब्ल्ड प्रेशर के चलते उन्हें  दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद से वे कई दिनों तक अस्पेताल में रहे. ली और लीजा ने इसी साल जून में शादी की है और उन्हें1 उम्मीबद है कि अगले छह महीनों में ऑपरेशन हो जाएगा. दोनों बचपन से एक-दूसरे को पसंद करते हैं और उन्हें  13 साल तक एक साथ डेटिंग भी की.

ली कहते हैं, ‘यह पर्फेक्टश वेडिंग गिफ्ट है. लेकिन यह ऐसा तोहफा है, जिसकी कीमत मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा. वह इतनी तकलीफ सिर्फ मेरे लिए सहन करेगी और मैं इसके लिए उसका आभार नहीं जता सकता. मैं जितना हो सके उसका खयाल रखने की कोशिश करूंगा.’ गौरतलब है कि किडनी खून को शुद्ध करने का काम करती है और अगर ऐसा ना हो तो इंसान की जिंदगी को खतरा पैदा हो जाता है. लोग एक किडनी से भी आराम से जिंदा रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *