नवेद ने ठोंका ठुके-पिटे नेताओं के पिछवाड़े में आलपिन

बिटिया खबर
: प्रेस क्‍लब की मेम्‍बरशिप दिलाओ, और समर्थन ले जाओ : इतनी भसोट हो तो कैंप लगा कर सभी मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकारों को सदस्‍यता दिलाओ :

नवेद शिकोह
लखनऊ : लो आज आखिरकार हो ही गयी लखनऊ के पत्रकारों के मन की बात। प्रेस क्‍लब में आम पत्रकार के प्रवेश को लेकर दशकों से फंसे झंझट को सुलझाने के लिए एक नया सूत्र सुझाया गया है, लेकिन कुछ बड़े पत्रकार नेता इस सूत्र के बल पर समस्‍या का समाधान खोजने के बजाय, इसे सिर्फ एक शिगूफा ही मान रहे हैं।
दरअसल, सिर्फ एक नौटंकी बनती जा रही है यूपी प्रेस क्‍लब में आम पत्रकार का प्रवेश का झंझट-टंटा। एक ओर के विक्रमराव वाली IFWJU है, तो दूसरी ओर हेमंत तिवारी वाली IFWJU। एक ही बर्तन में अलग-अलग पेंदी खींच खींच कर यह लोग अपनी हंडि़या मजबूत करने में जुटे हैं।
एक सप्ताह में जो UP प्रेस क्लब की सदस्यता दिला देगा समस्त पत्रकार उस IFWJU को असली मानकर उस यूनियन के साथ थोक मे आ जायेंगे। राज्य मुख्यालय के लगभग नौ सौ पत्रकारों को प्रदेश सरकार ने ठोक-बजाकर मान्यता दी है। सोशल मीडिया के जरिये सूचना दीजिए। प्रेस क्लब में कैंप लगाकर पहली खेप में समस्त राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सदस्यता दे दीजिए। सबको मेंबरशिप का कार्ड पकड़ा दीजिए ।
पहले प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाओ – पहले समर्थन पाओ !
बाकी हम बिना मतलब तुम्हारे पीछे खड़ी होने वाली भीड़ वाले नहीं है।
-गैर राजनीतिक पत्रकारों के दिल की डायरी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *