लॉकडाउन का हादसा: पत्रकार ने खुदकुशी कर ली

दोलत्ती

: तीन महीने सेे वेेेतन नही : हिंदी खबर चैनल में कैमरामैन के पद पर था सत्येंद्र : 16 को मिली लाश, मीडिया में कोई हलचल भी नहीं :

दोलत्ती संवाददाता
नई दिल्ली : हिन्दी खबर नामक न्यूज़ चैनल के एक कैमरामैन ने 16 मई को खुदकुशी कर ली। दो दिन की छुट्टी के बाद जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे सत्येंद्र तो ऑफिस से फोन आया तो सबको पता चला।

यह जानकारी सामने आयी कि कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिली था। घर में पैसे नहीं थे। पत्नी बीमार रहा करती थीं। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिन्दगी के तीसरे दशक में ही एक पत्रकार की जिन्दगी दम तोड़ गयी।

खुद मुझे यह जानकारी कल अपने एक पत्रकार साथी से मिली जो स्वर्गीय सत्येंद्र के साथ काम किया करते थे। कहीं किसी मीडिया में कोई ख़बर नहीं है।

बड़े न्यूज़ चैनल छोटे न्यूज़ चैनलों के मीडियाकर्मियों को पत्रकार नहीं मानते। छोटे न्यूज़ चैनल इसलिए ख़बर नहीं बताते कि ‘हमाम में सभी नंगे हैं’।

मगर, सवाल है कि पत्रकार क्यों नहीं आवाज़ उठाते। एक पत्रकार साथी सैलरी नहीं मिलने की वजह से मौत को गले लगा गया। और, तमाम पत्रकार खामोश हैं!

पत्रकार, ब्रॉडकास्टर और मीडिया संस्थानों से अपील करता हूं कि कैमरापर्सन सत्येंद्र के परिजनों की पूरी मदद की जाए। सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी इस खबर का संज्ञान ले।

हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के संपादक से इस बारे में बात करने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

1 thought on “लॉकडाउन का हादसा: पत्रकार ने खुदकुशी कर ली

  1. आदरणीय सर सर्वप्रथम आपको इस खबर को प्रकाशित करने के लिए मैं आपको नमन करता हूं और साथ ही आपने जो मुद्दा उठाया है यह बहुत बड़ा मुद्दा है पत्रकार और कैमरामैन के साथ यह बड़ी विडंबना है कि शुरू में संस्थान के तो कथनी पर आकर अपनी जड़ वहां लगा देते हैं परंतु कुछ समय के बाद जब संस्थान उनको इस्तेमाल कर चुका होता है तो फिर उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *