अभिनेत्री लीना मारिया गिरफ्तार, प्रेमी फरार

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

चेन्नई के वारंट पर दिल्ली पुलिस ने दबोचा गिरोह

: फ्लाप अभिनेत्री ने हजार करोड़ का चूना लगाया : दक्षिण फिल्मों के भाग्य आजमा चुकी है लीना : फतेहपुर बेरी के फार्म हाउस को 4 लाख महीने पर किराया लिया था :

नई दिल्ली : हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस और चेन्नई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया है। चेन्नई में लीना व उसके दोस्त बालाजी उर्फ चंद्रशेखर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। चेन्नई में पुलिस का दबाव बढने पर लीना 12 मई को चंद्रशेखर के साथ भागकर दिल्ली आई थी। दोनों कई वर्षो से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे। उन्होंने फतेहपुरबेरी इलाके में चार लाख रुपये मासिक किराए पर खारी फार्म हाउस लिया था। दिल्ली पुलिस ने लीना को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर चेन्नई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। दिल्ली पुलिस के आंतरिक सूत्रों के अनुसार, लीना और चंद्रशेखर ने देशभर में तकरीबन हजार करोड़ की धोखाधड़ी की है।

चेन्नई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एएटीएस के एसआइ बलिहार सिंह के साथ मिलकर सोमवार देर रात फार्म हाउस पर छापेमारी की। पुलिस ने लीना को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चंद्रशेखर भागने में सफल रहा। फार्म हाउस से नौ सुपर लग्जरी विदेशी कारें बरामद हुई हैं, जिसमें लैंड क्रूजर, लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। कारों की कीमत आठ करोड़ से अधिक मूल्य की है। इसके अलावा 81 महंगी इंपोर्टेड ब्रांडेड कलाई घड़ियां भी मिलीं।

फार्म हाउस में अभिनेत्री के छह बाउंसर (निजी पीएसओ) को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन सेना के जवान रहे हैं। इनमें पानीपत निवासी प्रदीप कुमार, झज्जर निवासी राज कुमार, निरंजन कुमार व नरेंद्र के पास से तीन रिवाल्वर व एक पिस्टल मिली। हथियारों के लाइसेंस हरियाणा व जम्मू से बने हैं। लाइसेंस का परमिट ऑल इंडिया का है, लेकिन उन्होंने दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग को सूचना नहीं दी थी। इससे इन चारों के अलावा मुंबई निवासी दो बाउंसरों के खिलाफ फतेहपुरबेरी थाने में आर्म्स  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उनके हथियार भी जब्त कर लिए गए। लीना ने फार्म हाउस के लिए सत्यापन फार्म थाने में जमा करा दिया था, लेकिन सत्यापन नहीं हुआ था।

लीना (25) मूलरूप से केरल की रहने वाली हैं। उसने दो साल पहले कॅरियर की शुरुआत की थी। स्नातक पास लीन ने दुबई से पढ़ाई की है। वह दर्जनों तमिल व हिंदी फिल्मों में हीरोइन रह चुकी हैं। मद्रास कैफे, हसबैंड इन गोवा, कोबरा व रेड चिली उसकी प्रमुख फिल्में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *