दांगी तो मेरी जान है, राजकुमारी है, बीवी है: राघवजी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

महिलाओं से भी अप्राकृतिक दुराचार करता था नौकरबाज मंत्री

: क्या लड़की और क्यान लड़का, राघवजी पक्का शैतान था : कई महिलाओं से भी ऐसे ही रिश्ते रहे हैं राघवजी के : शेर सिंह की पत्नी से भी अनैतिक संबंध : रोज काम-पिपासा शांत करने में पगला जाता था नौकरबाज मंत्री :

कुमार सौवीर

भोपाल : नौकरबाज मंत्री राघवजी पर दुराचार और अप्राकृतिक देह-शोषण के आरोप लगाने वाले युवक राजकुमार दांगी ने रविवार को मीडिया के सामने राघवजी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। दांगी ने यहां तक कहा कि राघवजी उससे लड़कियां या लड़के लाने की मांग करते थे। इससे मामले में आगे बढ़ रहे घटनाक्रम से कई अन्य लोग भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं। इस मसले को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। विपक्षी पार्टी ने कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का इस्तीफा मांगा है। बहरहाल, इस पूरे प्रकरण में दांगी ने पटेरिया को बचाने की पूरी कोशिश की है, जाहिर है कि दांगी का यह रवैया पटेरिया के पक्ष में कांग्रेस के लचीले रवैये के चलते ही रहा है।

पीड़ित युवक राजकुमार सिंह दांगी रविवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ उनके निवास पर पहुंचा। कई कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी के साथ राजकुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं नौकरी की तलाश में राघवजी के बंगले पर पहुंचा था। सितंबर, 2010 से मैं वहां रहने लगा और सोम डिस्टलरी में मेरी नौकरी लगवा दी गई। राघवजी ने मुझसे हाथ पांव दबवाते थे, बाद में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगे। राघवजी जी के दबाव व डर से मैं सब सहता रहा। शेरसिंह और उसके साले सुरेश ने भी उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। शेरसिंह की पत्नी के साथ भी राघवजी के अवैध संबंध हैं। वे स्मार्ट लड़कों को नौकरी का लालच देकर फंसाते हैं और ऐसे लड़के व लड़कियों को उनके पास लाने का भी दबाव डालते थे। वे गांव में किसी दांगी परिवार की लड़की से मेरी शादी कराना चाहते थे, ताकि अपना मकसद पूरा करते रह सकें। वे मुझे राजकुमारी और अपनी पत्नी कहते थे।’

राजकुमार के मुताबिक, उसने राघवजी के बंगले से भागने की कोशिश भी की, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसने राघवजी के बंगले पर आने वाले भाजपा नेता शिवशंकर पटैरिया से सारी बातें बताई तो उन्होंने कैमरे वाला पेन दिया और सारी बातें रिकॉर्ड करने को कहा। राजकुमार ने उस पेन और मोबाइल से सीडी तैयार की और उसे पटैरिया को सौंप दी। लेकिन पटैरिया ने और सीडी बनाकर देने को कहा। पटैरिया जब कुछ करने से मुकर गए तो उसने अपने साथी घनश्याम के साथ खुद ही सीडी बनाकर खुलासा करने का निश्चय किया। उसने कहा कि भाजपा सरकार ने दबाव डालकर उसके पिता से झूठे बयान दिलवाए हैं कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं। मैं बीमार नहीं हूं और अपना मेडिकल परीक्षण कराने को तैयार हूं।

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *