फिर मिली थाने में महिला की लाश

सैड सांग

 

फैजाबाद के रौनाही थाने की घटना को लेकर हंगामा

सौतन की हत्‍या के आरोप में हवालात में थी आशा

लखनउ: लखीमपुर में किशोरी की लाश थाने में मिलने पर उठा बवंडर अभी थमा भी नहीं था कि आज फैजाबाद में एक महिला की लाश थाने से बरामद हो गयी। एक हत्‍या के आरोप में इस महिला को शनिवार की सुबह से ही हवालात में बंद किया गया था। बड़े अफसरों के भी मौके पर पहुंचने की सूचना है। अधिकारियों का दावा है कि आशा ने अपनी साड़ी से खिड़की में फंदा डाल कर आत्‍महत्‍या की है, जबकि लोगों का आरोप है कि यह हवालात में हुई पुलिस प्रताड़ना का मामला है। महिला की लाश पोस्‍टर्माटम के लिए भेज दी गयी है।

अब तक मिली खबर के अनुसार सोनपति नामक एक महिला की हत्‍या के मामले में फैजाबाद के रौनाही थाना के पुलिसकर्मियों ने आशा उर्फ गुडिया नामक चालीस साल की महिला को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिसवालों का दावा था कि हत्‍या में अपनी संलिप्‍तता को इस महिला ने कुबूल भी कर लिया था। पुलिस ने दावा किया कि आशा ने ही सोनपति की हत्‍या सौतिया डाह में की। दरअसल, उसे शक था कि उसका पति काशीराम सोनपति के साथ अवैध संबंध रखे है।

करीब दस घंटों तक चली पूछतांछ के आधार पर इस महिला को रौनाही थाना पुलिस ने महिला पुलिस थाना के हवाले कर दिया जहां शनिवार की सुबह हवालात में डाल दिया गया। लेकिन आज भोर में आशा की लाश हवालात से बरामद हुई। इस मौत की खबर पाते ही वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और लाश को आनन-फानन पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक का दावा है कि आशा ने अपनी साड़ी से फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की है, जबकि पोस्‍टमार्टम हाउस के सामने मौजूद आशा के परिवारी जनों का आरोप है कि आशा की जमकर पिटाई की गयी थी जिसके बाद ही उसकी मौत हो गयी। लेकिन पुलिस अब इसे आत्‍महत्‍या बताकर मामला सुलटाने में जुटी है।

उधर अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि आशा को पूछताछ में लिए जाते समय रौनाही थाना पर कोई महिला पुलिसकर्मी थी अथवा नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *