काशी पत्रकार संघ में गूंजा राजनाथ तिवारी का बमबम

बिटिया खबर
: पांच वोट से हारे सुभाष चंद्र सिंह। राजनाथ अध्यक्ष, मनोज महामंत्री : वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर चन्दन रूपानी निर्वाचित घोषित : संघ के कुल 271 सदस्यों में 235 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया :

दोलत्ती संवाददाता

वाराणसी : 11 फरवरी। काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के हुए चुनाव में राजनाथ तिवारी 97 वोट पाकर संघ के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी सुभाषचन्द्र सिंह को 5 मतों से हराया। श्री सिंह को 92 मत पाकर संतोष करना पड़ा। तीसरे प्रत्याशी बी बी यादव को 43 वोट मिले। उपाध्यक्ष के तीन पदों पर देव कुमार केशरी (139), वीरेन्द्र श्रीवास्तव (131), कमलेश चतुर्वेदी (124) ने जीत हासिल की। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी जगत शर्मा ने दी है।
इसी प्रकार महामंत्री पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विजयश्री हांसिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी अत्रि भारद्वाज को 37 मतों से हराया। श्री श्रीवास्तव को 107 व अत्रि भारद्वाज को 70 मत मिले। इस पद पर रामात्मा श्रीवास्तव को 18 और विनय कुमार सिंह को 37 मत मिले। मंत्री के दो पदों पर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी (140), आनन्द कुमार मौर्य (114) विजयी घोषित किए गए। संघ के कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जयप्रकाश श्रीवास्तव को 56 मतों से हराया। जितेन्द्र कुमार को 140 और जयप्रकाश को 84 मत प्राप्त हुए। संघ की कार्यसमिति के कुल 10 पदों पर 15 प्रत्याशी थे जिसमें शशि कुमार श्रीवास्तव (160), लोकनाथ पाण्डेय (152), सुनील शुक्ला (138), आर संजय (119), प्रमिला तिवारी (117), अशद कमाल लारी (111), अशफाक सिद्दीकी (109), जयप्रकाश श्रीवास्तव (105), राजेन्द्र यादव (100) रमेशचन्द्र राय (96) ने जीत हासिल की।
उधर वाराणसी प्रेस क्लब का चुनाव मेें अध्‍यक्ष पद पर चन्दन रूपानी (110) ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्द्वी पवन कुमार सिंह (60) को 50 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर शंकर चतुर्वेदी (87) निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्द्वी उमेश गुप्ता को पांच मतों से पराजित किया। श्री गुप्ता को 82 मत मिले। क्लब के शेष पदों उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री सहित प्रबंध समिति के पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उपाध्यक्ष पद पर सन्दीप गुप्ता, मंत्री पर पंकज त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री पद पर सुधीर कुमार गणोरकर विजयी हुए। प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, हरिबाबू श्रीवास्तव ‘अन्नू’, पंकज कुमार मिश्र, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, विनय शंकर सिंह विजयी घोषित किए गए।
काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब का चुनाव पहली बार एक साथ 10 फरवरी को सम्पन्न हुआ। संघ के कुल 271 सदस्यों में 235 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार क्लब के कुल 200 सदस्यों में 170 ने वोट डाले। सम्पूर्ण चुनावी व्यवस्था वरिष्ठ पत्रकार जगत शर्मा (निर्वाचन अधिकारी) की देखरेख में सम्पन्न हुई। निर्वाचन के सहयोगी सदस्यों के रूप में सर्वश्री संजय अस्थाना, वशिष्ठ नारायण सिंह, बद्री विशाल, रमेश कुमार सिंह, शुभाकर दुबे, राजेन्द्र रंगप्पा एवं कार्यालय सहायक विश्वदीप बापुली, राजीव चैरसिया थे। पराड़कर स्मृति भवन के अन्य कर्मचारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया। निर्वाचन अधिकारी जगत शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *