काशी में प्‍लास्टिक पर पत्रकार-छात्रों को दारोगाजी का प्रवचन

दोलत्ती

: पत्रकारिता के गुरूजी बकलोल हैं, शिष्‍य भी बकलोल ही निकलेंगे : आर्थिक अपराध के कप्‍तान को सिंगल प्‍लास्टिक यूज पर प्रवचन के लिए मुख्‍य अतिथि बना लिया काशी विद्यापीठ ने :
दोलत्‍ती संवाददाता
वाराणसी : आज के पत्रकारों की करतूतों की जड़ अगर आप खोजना-खोलना चाहते हों, तो सीधे उनके गुरूओं को खोजिए। नये-नये प्रयोग करने पर आमादा हैं पत्रकारों की फैक्‍ट्री चलाने वाले पत्रकार गुरूजन। ताजा खबर यह है कि प्‍लास्टिक के सिंगल यूज के मामले पर काशी विद्यापीठ के पत्रकार संस्‍थान में जो प्रवचन हुआ है, उसमें आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के पुलिस अधीक्षक को मुख्‍य वक्‍ता बना लिया गया है।
इस संगोष्ठी के संयोजक एवं निदेशक महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी प्रो. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार यह परिचर्चा-संगोष्‍ठी हाल ही महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में संपन्‍न हुई। विषय था “सिंगलयूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में मीडिया व समाज की भूमिका” । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सतेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा वारणसी को बनाया गया।
हैरत की बात है कि इस संगोष्‍ठी में मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मालवीय संवर्धन एवं उद्यमिता केन्द्र,आई आई टी के निदेशक प्रो पी के मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि पदम् श्री डा रजनीकांत तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी0एन0 सिंह ने किया। यह संगोष्‍ठी का आयोजन डा भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय समिति कक्ष में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *