तीन तलाक पर फिर हंगामा, आला हजरत खानदान केे शख्‍स ने दी तेजाब फेंक कर मार डालने की धमकी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: बरेली में तीन तलाक का हाई प्रोफाइल मामला, आला हजरत घराने की बहू पर तेजाब फेंकने की धमकी : आल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां के सगे भतीजे हैं निदा खान के पति शीरान : इसके पहले इतना पीटा गया कि गर्भपात तक हो गया, कोतवाली में मामला दर्ज :

कुमार सौवीर

बरेली : आला हजरत एक बड़ी मुकद्दस जगह मानी जाती है बरेली में। मुस्लिम ही नहीं, बल्कि अन्‍य धर्मावलम्बियों की अगाध श्रद्धा का केंद्र है बरेली का आला हजरत स्‍थल।  जायरीनों की भारी भीड़ आला हजरत के यहां सिजदा करने और अपनी मन्‍नत मांगने के यहां पहुंचती है। लेकिन अब यह जगह श्रद्धा के बजाय घरेलू मसायल को लेकर ज्‍यादा चर्चित होने जा रही है, जिसकी जड़ तीन तलाक से है। ताजा खबर यह है कि आला हजरत के खानदान के एक बड़े अहम शख्‍स ने अपनी पत्‍नी को इतना बुरी तरह पीटा कि उसका गर्भपात हो गया। इतना ही नहीं, इस मामले को जब अदालत में ले जाने की कोशिश की गयी तो उस महिला को भरी अदालत परिसर में तेजाब फेंक कर मार डालने की धमकी दी गयी। आरोप है कि इस महिला द्वारा तीन तलाक का विरोध करने की हिमाकत की थी, जबकि आला हजरत के खानदान के लोग इस महिला के इस कदम की मुखालिफत कर रहे थे।

जी हां, यह मामला है बरेली में बेहद सम्‍मानजनक दरगाह से जुड़े खानदान का। पति का नाम है शीरान और उसकी पत्‍नी का नाम है निदा खान। इस मामले को अब शहर कोतवाली पुलिस ने अपने रजिस्‍टर पर दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह तीन तलाक़ का हाई प्रोफाइल मामला है, जहां आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान ने अपने पति और ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं निदा का कहना है कि उनके पति शीरान रजा खां और देवर ने तेजाब से जलाकर काम तमाम करने की धमकी दी है। चूंकि यह मामला काफी हाई प्रोफाइल है इसलिए पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने आज पुलिस अधीक्षक सिटी के ऑफिस के बाहर मीडिया से आप बीती सुनायी। आला हजरत खानदान की बहू निदा खान, निदा खान ने शरीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह से तीन तलाक़ बंद होना चाहिए। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनका उत्पीड़न किया जाने लगा। उनके साथ मारपीट की जाने लगी और एक दिन उनको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिस वजह से उनका गर्भपात हो गया। निदा ने बताया की शादी में खूब दान दहेज़ दिया गया लेकिन उनके पति शीरान रजा खां को डस्टर कार चाहिए। जिस वजह से उनका उत्पीड़न किया जाता रहा। तलाक का मामला कोर्ट में है।

निदा ने बताया की दो दिन पहले कोर्ट में तारीख थी और जब वो कोर्ट से बाहर निकलीं तो उसके पति और देवर और उसके साथ तीन चार अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और तेजाब से जलाकर काम तमाम करने की धमकी  दी कि 100 रुपये की तेजाब की बोतल आती है। तेरा काम खत्म हो जाएगा। दहेज का सामान और गाड़ी वापस नहीं देंगे।

दरअसल पुराना शहर के मुहल्ला शाहदाना निवासी निदा खान ने शहर काजी को अर्जी दी थी कि 16 जुलाई 2015 को उनका निकाह उसमान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां से हुआ था। अंजुम मियां आल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां के सगे भाई हैं। निदा का कहना है कि 16 अप्रैल 2015 की रात में उससे मारपीट की गई और घर से निकाल दिया। मारपीट से गर्भपात हो गया। शौहर शीरान रजा खां का कहना है कि 5 फरवरी 2016 को उन्होंने तलाक दिया। निदा का कहना है कि उन्हें महर की रकम, दहेज का सारा सामान वापस नहीं मिला।

निदा खान के भाई मोईन खान का आरोप है कि निदा ने अपने साथ हुई ज्यादती की एफआईआर शहर कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद निदा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस समय अदालत में हर्जाना का मुकदमा चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *