जागरण ने पूरे पहले पन्‍ने पर छापा पलटराम अंसारी की बकवास

बिटिया खबर
: हिन्‍दुस्‍तान ने दावों की कलई खोल डाली, अमर उजाला ने तवज्‍जो तक नहीं दिया : बाकी अखबार खामोश रहे, सिख दंगा कई अखबारों में निरर्थक लगा जबकि कुछ ही अखबारों ने सीबीआई वाली खबर को प्राथमिकता दी : बाकी अखबार खामोश :

कुमार सौवीर
लखनऊ : अखबारों की भाषा, अंदाज, लहजा, उनकी खबरें और उनकी प्राथमिकताएं तो वाकई माशा अल्‍लाह होती हैं। कल अमर उजाला ने सीबीआई के संयुक्‍त निदेशक के हलफनामे की खबर को गायब करने का जो धत्‍त-कर्म किया था, उसका प्रायश्चित करते हुए इस अखबार ने प्रतिपूर्ति कर डाली। इस अखबार ने आज सुप्रीम कोर्ट के लहजे को अपनी प्रमुख खबर बनायी है। साथ ही दूसरी बड़ी खबर के तौर दिल्‍ली के महिपालपुर में सन-84 में हुए सिख दंगे को लेकर जो अदालती फैसला है उसे भी पर्याप्‍त जगह दी है। लेकिन शर्मनाक बात तो यह है कि दैनिक जागरण ने आज के अंक में अपने हिन्‍दूवादी चेहरे को और भी चमका दिया है।
जी हां, दैनिक जागरण ने आज का पूरा पहला पन्‍ना अयोध्‍या वाले एक मूर्ख और बयान-पलटराम इकबाल अंसारी को समपर्ति किया है। उसका बयान पूरे पन्‍ने पर है। हकीकत यह है कि अंसारी ने यह बात सुबह तो कही थी, लेकिन शाम को ही वह अपनी बात पर हमेशा की तरह पलट गया। और शाम को दूसरा बयान जारी कर दिया। इस दूसरे बयान को हिन्‍दुस्‍तान अखबार ने प्रमुखता से छापा है।
हैरत की बात है कि दैनिक जागरण ने अपने पहले अंक में न तो सिख दंगा का कोई जिक्र है, और न ही सीबीआई में चल रही नौटंकी पर। इतना ही नहीं, इस अखबार ने लखनऊ के भरे चौक बाजार में सरेआम और दिनदहाड़े हुए एक युवक की गोली मार कर हुई हत्‍या का जिक्र भी अपने पहले पन्‍ने पर नहीं किया।
लीजिए, हम आपको दिखाते हैं आज के सारे अखबारों की असलियत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *