जागरण को सुल्तानपुर में दिखी ” भाजपा की लाश”

दोलत्ती

: सुल्तानपुर में एक नेता के शव को भाजपा की लाश के तौर पर पहचान लिया : खुद को सबसे बड़ा विश्वसनीय अखबार के तौर पर दावा पेश करता है जागरण : अवसाद से ग्रसित हैं जागरण के कर्मचारी : किसी पर कोरोना का हमला, किसी को नौकरी जाने का डर, और बाकी को तनख्वाह की भारी कटौती का भय :
दोलत्ती संवाददाता
सुल्तानपुर : देश का सबसे बड़ा अखबार होने का दावा करता है दैनिक जागरण। यह भी दावा करता है यह अखबार कि वह विश्वसनीय खबरों को ही परोसता है। ऐसी खबरें जो निर्विवाद, पुख्ता और सच को आंच न होने के पैमाने पर तपाई जाती हैं।
अपने इसी सतर्क व्यावसायिक अभियान के तहत ने दैनिक जागरण की तीक्ष्ण दृष्टि ने यहां सुल्तानपुर में भाजपा की लाश देख और ऐलान करके पूरे देश में तहलका मचा दिया है। यह लाश यहां के दोस्तपुर ।यनं दिखाई पड़ी। मामला मंगलवार की सुबह का बताया जाता है।
बाकी खबर आप इस न्यूज कटिंग से समझ सकते हैं।
दरअसल, जागरण ने कोरोना-काल में अपने कई पत्रकारों को घर पर बिठा दिया है, कई को निकालने की कवायद चल रही है, जबकि कई को कोरोना के मुँहने से भीतर प्रवेश करा दिया गया है। वेतन में भी भारी कटौती की चर्चाएं चल रही हैं। ऐसी हालत में कर्मचारियों-पत्रकारों में असमंजस, भय और अवसाद की समुद्र वाली उम्मानी तूफानी लहरें उठ रही हैं।
इसी हालत ने इस खबर को इस तरह पेश कर दिया हो तो क्या दिक्कत !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *