पहले डकैतों ने लूटा, बचा-खुचा ले गये इनकम टैक्स वाले सैंइया

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: यूपी के भ्रष्ट अफसरों पर ज़ोरदार कार्रवाई, 15 अफसरों पर आयकर वालों ने छापा मारा : लपेटे में लिए गये तीन आइएएस अफसर भी शामिल : सभी इन सरकारी अफसरों के 15 ठिकानों पर जाँच अभी जारी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : कहते हैं ऊपर वाले की मार जब पड़ती है तो बहुत ज़ोरदार पड़ती है। यही हाल है उत्तर प्रदेश के एक आइएएस अफसर हृदय शंकर तिवारी का। उनका बचा-खुचा आज आयकर विभाग वालों ने सत्‍यानास कर दिया। अजी छापा पड़ा है, छापा। इनकम टैक्‍स का छापा। इन्‍हीं तिवारी जी के घर छापा। तिवारी जी आजकल में स्वास्थ्‍य विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं। लेकिन तिवारी जी ही क्‍यों, प्रदेश के 14 अफसरों की सम्‍पत्ति पर आयकर विभाग के लोगों ने आज भृकुटि तान ली। यह सब के सब आज अपने हाथों में अपना सिर थमाये बैठे हैं।

सच बात तो यही है कि हृदयशंकर तिवारी जी के उप्‍पर तो आज बहुत बुरी बीती। अभी पिछले साल के जाड़ों में ही तो उनका काफी माल-मत्‍ता लुट गया था। हुआ यह कि उनके एल्डिको ग्रीन्स स्थित पर घर डकैतों ने धावा बोल दिया था। डकैतों को बिलकुल सटीक खबर थी कि तिवारी जी बहुत भारी माल दबाये बैठे हैं। नतीजा यह हुआ कि उस वारदात के वक्‍त डकैतों ने पहले तो तिवारी जी को बंधक बनाया, और फिर तिवारी जी से पूछ-पूछ कर जहां भी माल-मत्‍ता छिपा रखा था, ईत्‍मीनान से लूटकर ले गये। सूत्र बताते हैं कि तिवारी जी ने उस वारदात की खबर तो पुलिस की थी, लेकिन लूटे गये माल का पूरा ब्‍योरा नहीं दिया था। खैर, वैसे भी पुलिस ने इस मामले में कुछ करना था, और न ही उसने कुछ किया ही। चर्चा तो यहां तक है कि इस लूट विभिन्‍न स्‍तरों में खासा बंटवारा भी किया गया।

आईएएस अफसरों से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बड़ा बाबू

लेकिन आज फिर तो तिवारी जी की कुण्‍डली में स्‍थाई रूप से घर बना चुकी धन-रेखा पर शनि की वक्र दृष्टि दोबारा पड़ गयी। पिछली डकैती के बाद से अब जो बचा-खुचा माल छिपा हुआ था, उस पर सरकार की भौंहें टेढ़ी हो गईं। खबर है कि आज तड़के इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने उनके घर छापा मार दिया।

लेकिन ऐसा भी नहीं कि इनकम टैक्‍स वालों ने केवल तिवारी जी की सम्‍पत्ति पर राहु-केतु को लुलुहा लिया है। कई अफसरों के यहां आयकर विभाग ने रेड की हो। नोएडा प्राधिकरण  के एडिश्नल सीईओ विमल शर्मा व उनकी पत्नी के ऊपर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है। आपको बता दें कि शर्मा की पत्नी वर्तमान में मेरठ की आरटीओ हैं। इसके अलावा एक अन्य प्रमोटी आइएएस अफसर एसके सिंह के घर भी आयकर विभाग के अफसरों ने दस्तक दी है। सिंह वर्तमान में कारागार विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *