फेक-न्‍यूज: रेस्तरां में ‘मानव मांस’ परोसने की खबर झूठी निकली, मचा बवाल

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: चैनल23 डॉट कॉम ने फैलायी थी यह झूठी खबर : हड़कंप मचने के बाद हटा ली गयी थी यह खबर : सनसनीखेज फन-न्‍यूज के लिए कुख्‍यात माना जाता है यह डॉट कॉम :

संवाददाता

लंदन : एशियन टेस्‍ट के लिए पहचाने जाने वाले एक रेस्‍टरेंट पर एक खबर खासी बुरी साबित हुई। खबर में बताया गया था कि इस रेस्‍टोरेंट में मानव-मांस परोसा जाता है। खबर फैलते ही शहर में हंगामा हो गया। रेस्‍टोरेंट में बैठे लोगों ने उल्‍टी कर दी और भगदड़ मच गयी। हालांकि बाद में पता चला कि सिरे से ही गलत और झूठी थी।

यह खबर एक डॉट कॉम ने जारी की थी। हालांकि चैनल23 के नाम से चर्चित यह पोर्टल केवल मजाकिया खबरों के लिए जाना-पहचाना है, लेकिन इस खबर ने तो पूरा माहौल ही सनसनीखेज बना दिया। इस न्यूज साइट ने यह खबर छापी कि करी-ट्विस्‍ट नामक एक एशियन रेस्टोरेन्ट में मानव मांस परोसा जाता है। इसके जारी होते ही ये खबर फेसबुक पर वायरल हो गई। आपको बता दें कि एशियन रसोई में करी का नाम खासा मशहूर और अनिवार्य माना जाता है। दरअसल यह मांसाहारी भोजन का एक हिस्‍सा है, जिसका अर्थ होता है रसयुक्‍त यानी शोरबा।

आजकल सोशल मीडिया या डिजिटल मीडिया पर फेक न्यूज या नो सीरियस न्यूज का चलन है। लोग ऐसी खबरें चटकारे लेने और पूरी तरह से सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी खबरों को सच मान लेने पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फेक न्यूज साइट ने एक इंडियन रेस्टोरेन्ट के बारे में कुछ इसी अंदाज में खबर छापी तो वो फेसबुक पर वायरल हो गया। अब उस रेस्टोरेन्ट पर बंदी की तलवार लटकने लगी है।

फेक-न्‍यूज का खुलासा। मेरी बिटिया डॉट कॉम का एक नया अभियान है।

फेक-न्‍यूज यानी झूठी-खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

फेक-न्‍यूज

दरअसल, एक फेक न्यूज साइट ने यह खबर छापी कि एसियन रेस्टोरेन्ट कारी ट्विस्ट में मानव मांस परोसा जाता है। ये खबर फेसबुक पर वायरल हो गई। अब लोग रेस्टोरेन्ट के मालिक को धमकियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं झूठी खबर वायरल होने के बाद से इस रेस्टोरेन्ट में अब ग्राहकों का आना भी कम हो गया है। रेस्टोरेन्ट की मालकिन कहती हैं, “एक आदमी ने मुझे कहा कि अगर होटल की खिड़कियों का शटर बंद रहा तो हम शीशा तोड़ देंगे। एक आदमी ने तो पुलिस में जाकर इस बात की शिकायत कर दी है कि वहां मानव मांस परोसा जाता है। इस खबर की वजह से हमारी धंधा चौपट हो रहा है। कुछ लोग तो हमें फोन कर धमकी दे रहे हैं।”

पिछले शनिवार को फेसबुक पर न्यूज आर्टिकल शेयर हुई थी जिसका शीर्षक था- “मानव मांस परोसने के आरोप में बंद हुए एशियन रेस्टोरेन्ट।” इस खबर के साथ करी ट्विस्ट रेस्टोरेन्ट की तस्वीर भी लगी थी। उस न्यूज में विस्तार से लिखा गया था, “पिछली रात इंडियन रेस्टोरेन्ट का मालिक को मानव मांस परोसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके रेस्टोरेन्ट से 9 मानव शरीर फ्रोजेन अवस्था में मिले हैं जिसे प्रोसेस करने के लिए रखा गया था। पुलिस ने होटल मालिक को फिलहाल अपनी कस्टडी में रखा है जबकि रेस्टोरेन्ट पर ताला लगा दिया है।”

आपको बता दें कि प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ऐसी खबरों, उसके समाचार संस्‍थान, उसके सम्‍पादक और उसके रिपोर्टर की ऐसी करतूतों का खुलासा करने का अभियान छेड़ने जा रहा है। यानी अब हम ऐसी शैली यानी सिरे से ही झूठी पत्रकारिता का खुलासा करने का अभियान छेड़ने जा रहे हैं। लेकिन इसका दारोमदार तो अब आप पर ही भी है, कि आप इस अभियान में अपना सहयोग दें, और पत्रकारिता के ऐसे कलंकों को सरेआम नंगा करने में मदद करें। इससे ऐसे झूठे-बेईमान और दलालों को तो चौराहे पर खड़ा करने में मदद मिलेगी ही, साथ ही पत्रकारिता को भी साफ-सुथरा करने का अभियान शुरू हो जाएगा।

आपको इस में बस कुछ इस तरह की मदद करनी है। वह यह कि आप आपने आसपास प्रकाशित या प्रसारित हो रही खबरों पर कड़ी नजर रखें। चाहे वह खबर अखबार में छपी हो, किसी न्‍यूज चैनल में प्रसारित हुई हो, या फिर वाट्सऐप अथवा फेसबुक जैसे किसी सोशल साइट पर। अगर आपको लगता है कि वह अमुक खबर झूठी है, तो आप हमें फौरन उसकी खबर दे दें। उसको रिकार्ड करें, या उसका स्‍क्रीन-शॉट ले लें, और हमें भेज दें। ऐसी फेक-न्‍यूज आप हमारे ईमेल kumarsauvir@gmail.com अथवा meribitiyakhabar@gmail.com पर यह खबर भेज सकते हैं। लेकिन इतना ध्‍यान रखियेगा कि आप ऐसी खबरें भेजते वक्‍त अपना मोबाइल नम्‍बर भी हमें लिख दें, ताकि आपसे सहजता से सम्‍पर्क किया जा सके। आप विश्‍वास रखें कि आपके किसी भी ईमेल, फोन या सम्‍पर्क-सूत्र को हम हमेशा गुप्‍त ही रहेंगे। हर कीमत पर आप का परिचय गुप्‍त ही रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *