योगी सरकार को पहली टक्‍कर, गोरखपुर में प्रदर्शन आज

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: “हाता” पर नहीं, खुद पर राजनैतिक हमले के तौर पर ले रहा है विप्र समाज : दर्जन से ज्‍यादा ब्राह्मण विधायकों ने भी दिया प्रदर्शन पर नैतिक समर्थन :

संवाददाता

गोरखपुर : पूर्वमंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के गोरखपुर स्थित आवास पर कल पुलिस के छापे से पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। यहां का विप्र समाज इसे अपने ऊपर राजनैतिक हमला मान रहा है। इसके विरोध में कल सोमवार को गोरखपुर में महाधरने का आयोजन कर विरोध का बिगुल बजा दिया है। पंडित हरिशकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी बसपा विधायक हैं। छापे की घटना के बाद विभिन्न दलों के एक दर्जन ब्राहमण विधायकों ने पंडित हरि शंकर तिवारी को अपना नैतिक समर्थन दिया है।

बताया जाता है कि कल तिवारी जी के आवास, जिसे हाता कहा जाता है, पुलिस ने दल बल के साथ छापा मारा। पुलिस का कहना है कि उसे एक अपराधी की तलाश थी और उसके हाता में छिपे होने की आशंका थी। बहरहाल छापे में न वह अपराधी मिला, न ही कोई आपत्तिजनक वस्तु पाई गई।

दूसरी तरफ हाते पर पर छापे की कार्रवाई से मौके पर पूरा शहर उमड़ पड़ा। ब्राह्मण समाज ने इसे राजनैतिक विद्धेष की संज्ञा दी और इसे अपने समाज पर अप्रत्यक्ष हमला माना। ऐसे लोगों का कहना था कि पंडित हरिशंकर तिवारी पूर्व मंत्री ही नहीं, पूर्वांचल के ब्राहमणोंकी आन बान औरशान के प्रतीक भी हैं।

बहरहाल छापे के बाद पूर्वांचल में पुलिस प्रशासन और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ गुस्सा देख जा रहा है। बड़हलगंज के कुनाल मनी त्रिपाठी, गौरव दुबे आदि का कहना है कि बीर बहादुर सिंह केसीएम बनने के बाद इसी प्रकार की हरकतें  की गई थीं, लेकिन इस समाज का कुछ नही बिगड़ा। आज भी कुछ नहीं होने वाला।

एक दर्जन विधायक पंडित जी के सम्पर्क में

खबर है कि पंडित हरिशंकर तिवारी के आवास पर छापे की कारवाई से तमाम ब्राह्मण विधायक भी क्षुब्ध है। हाता के सूत्रों के सू़त्रों पर सकीन करें तो कम से कम एक दर्जन सजातीय विधायकों ने पंडित जी को फोन कर उन्हें नैतिक समर्थन दिया है और भविष्य में हर सहयोग देने का वादा भी किया है। आज शाम तक ऐसे विधायकों की तादाद और बढ़ जाने की उम्मीद है।

हम सत्ता पक्ष से डरने वाले नहीं

इस बारे में पउिंत जी के पुत्र व चिल्लूपार के बसपा विधायक  विनय शंकर का कहना है कि यह राजनीतिक विद्धेष के तहत की गई कर्रवाई है। लेकिन हम संघर्ष करेंगे। पुलिस बिना वारंट के आई, यह हमारी प्रतिष्ठा पर चोट का प्रयास है। मगर हम डरने वाले नहीं है और इसका मुकाबला करेंगे।

विरोध में धरना सोमवार को हाते पर छापे की कार्रवाई को प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए विप्र समाज ने कल गोरखपुर में महाधरने का आयोजन किया है। इसे कई ब्रह्मण संगठनों ने समर्थन दिया है। विधायक विनय शंकर के अनुसार धरना सुबह से कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जायेगा।  आलोक त्रिपाठी ने धरने में तमाम लोगों से शामिल होने की अपील की है।

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल  www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *