गोरखपुर हादसा: हाथी का वजन दो इंच तौल लिया जांच-समिति ने

सैड सांग

: अगर मौतों की मौत की वजह ऑक्‍सीजन नहीं थी, तो क्‍या थी वजह : सवाल को मजाक बना डाला जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट ने : ऑक्‍सीजन की कमी से नहीं हुई थी मासूमों की मौत, इसके बावजूद सप्‍लायर को दोषी ठहरा दिया : डॉ कफील को क्लीन चिट :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

गोरखपुर : यहां के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के कारण हुई 30 बच्चों की मौत की शुरुआती जांच में दावा किया गया है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी। रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता कंपनी को एक जांच समिति ने प्रथम दृष्टया जिम्मेदार बताया गया है। साथ ही साथ, इस मामले में सर्वाधिक चर्चित डॉ कफील को क्‍लीन चिट दे दी गयी है।

जिलाधिकारी राजीव रौतेला द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता कंपनी मेसर्स पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित कर दी, जिसके लिए वह जिम्मेदार है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि इसका प्रत्यक्ष संबंध मरीजों के जीवन से था। लेकिन हैरत की बात है कि समिति की रिपोर्ट के हवाले से गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवींद्र कुमार का कहना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी।

गोरखपुर में मासूमों की मौत से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

मौत-गिद्ध

जांच समिति ने पाया है कि मेडिकल कॉलेज के एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम वार्ड के नोडल अधिकारी डॉक्टर कफील खान ने एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉक्टर सतीश कुमार को वार्ड का एयर कंडीशनर खराब होने की लिखित सूचना दी थी, लेकिन उसे समय पर ठीक नहीं किया गया. डॉक्टर सतीश गत 11 अगस्त को बिना किसी लिखित अनुमति के मेडिकल कॉलेज से गैरहाजिर थे. डॉक्टर सतीश वार्ड में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जिम्मेदार थे।

आपको बता दें कि 10-11 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत होने के बाद डॉक्टर कफील को हटा दिया गया था. जिला प्रशासन की ओर से गठित इसी पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर बात करते हुए गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवीन्द्र कुमार ने बताया जिलाधिकारी ने पिछली 10 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत की जांच के लिए 11 अगस्त को पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। इसका मकसद इस बात की जांच करना था कि क्या बच्चों की मौत वाकई ऑक्सीजन की कमी से हुई है? डॉक्टर कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, ‘ ‘बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई. ‘ ‘ उन्होंने बताया कि जांच समिति में वह स्वयं, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर स्वास्थ्य निदेशक तथा अपर आयुक्त प्रशासन एवं सिटी मजिस्ट्रेट शामिल थे।

जांच समिति ने पाया है कि डॉक्टर राजीव मिश्र पिछली 10 अगस्त को गोरखपुर से बाहर थे। इसके अलावा डॉक्टर सतीश भी 11 अगस्त को बिना अनुमति लिए मुम्बई चले गये। अगर इन दोनों अधिकारियों ने बाहर जाने से पहले ही समस्याओं को सुलझा लिया होता तो बड़ी संख्या में बच्चों की मौत नहीं होती। दोनों ही अधिकारियों को आपूर्तिकर्ता कंपनी द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित किये जाने की जानकारी अवश्य रही होगी।

गोरखपुर की खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

जय बाबा गोरखनाथ

जांच समिति ने यह भी पाया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव मिश्रा ने बाल रोग विभाग के अत्यंत संवेदनशील होने के बावजूद उसके रखरखाव और वहां की जरूरत की चीजों के एवज में भुगतान पर ध्यान नहीं दिया। समिति ने पाया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति कर्ता कंपनी ने अपने बकाया भुगतान के लिए बार-बार निवेदन किया, लेकिन पांच अगस्त को बजट उपलब्ध होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के समक्ष पत्रावली (बिल) प्रस्तुत नहीं की गयी। इसके लिए लेखा विभाग के दो कर्मियों समेत तीन लोग प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *