गाजीपुर में खबर छापी, तो दबंगों ने पत्रकार को पीटा

सैड सांग

: गहमर क्षेत्र में घटिया शौचालय निर्माण पर जारी घोटालों की खबर शैलेंद्र चौधरी ने छापी थी : अदालत ने पत्रकार की अर्जी पर जांच का आदेश दिया : गांव के बाहर दबंगों ने किया था पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की :

संतोष पाण्‍डेय

गाजीपुर : इस मामले की प्रखर सच्चाई यहीं है कि हमारे मित्र और पत्रकार प्रेस परिषद के जिला सचिव श्री शैलेन्द्र चौधरी ने अपने क्षेत्र के एक गांव में घटिया शौचालय के निर्माण पर खबर छापी।इस पर नाराज होकर कुछ लोगों ने उन्हे रास्ते में रोका और उनके साथ मारपीट की।जिसका नामजद मुकदमा गहमर थाने में दर्ज है।दूसरे पक्ष ने भी आदरणीय कोर्ट के माध्यम से शैलेन्द्र चौधरी पर मुकदमा कायम करने की योजना बनाई हुई है। विपक्षी की शिकायत पर कोर्ट ने गहमर थाना पुलिस से शिकायत की सच्चाई जानने के प्रयास में आख्या मांगी है।

नम्बर1:-तो क्या चोरों और घटियागिरि करने वालों के खिलाफ हम समाचार लिखना बन्द कर दें-?

नम्बर 2:-तो गहमर पुलिस से हमें सिर्फ सच्चाई की अपेक्षा है और एसओ श्री सुरेन्द्र पाण्डेय जी से हम लोग यहीं कह रहे हैं कि आप सच्चाई का ही साथ दें।

नम्बर3:-एसओ साहब–!चोर और लुटेरे अब कोर्ट के जरिये भी हमें प्रताड़ित करने के प्रयास में हैं। आप सही का साथ दिजीये और साबित करिये कि पुलिस चोर और लुटेरों के सहयोग के लिये नहीं बनी हुई है।

स्‍थानीय पत्रकार अशोक ने इस प्रकरण पर कहा है कि चोर, अपराधी और प्रशासनिक अधिकारी सब मिलकर जनता को लूट रहे हैं किसी ईमानदार ने आंख दिखाई तो उसकी खैर नही है।

एक अन्‍य पत्रकार रवींद्र सिंह ने लिखा है कि पाण्डेय जी बात केवल ग्राम प्रधान की नही है इसमे पंचायत सचिव जेइ बी.डी.ओ. सी.डी.ओ.तक आँच पहुँच सकती है पत्रकार के समक्ष यह तिकड़ी मजबूत है। थानाध्यक्ष के निष्पक्ष आख्या न देने पर क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *