फिरोजाबाद के पुलिस अफसरों सा हृदयहीन नहीं है मैनपुरी का एसपी

बिटिया खबर

: मेस में भोजन के नाम पर चल रहे घिनौनी लूट पर बुरी तरह बिफर पड़ा पुलिस अधीक्षक : छह दिन पहले पुलिस मेस में खराब भोजन को लेकर बुरी तरह बिलखने लगा था सिपाही मनोज कुमार : बोला कि ऐसा भोजन तो जानवर भी नहीं खा सकते : कैंटीन का फण्ड अफसर डकार, पशु भी न खा सकें :

कुमार सौवीर

लखनऊ : फिरोजाबाद पुलिस का एक सिपाही कुछ दिन पहले अपने दफ्तर में ही बुरी तरह बिलखने लगा। मनोज कुमार नामक इस सिपाही का आरोप था कि पुलिसवालों की जिन्‍दगी कुत्‍तों जैसी होती जा रही है। मनोज कुमार ने कहा कि उसको पुलिस लाइन पर जो भोजन दिया जा रहा है, वह जानवर भी नहीं खा सकते हैं। उसका आरोप था कि यह कोई एक दिन का हादसा नहीं है, बल्कि सच बात तो यही है कि पुलिसवालों की जिन्‍दगी ऐसे ही हादसों का शिकार हो चुकी है।
उसका यह करुण-क्रंदन देख कर लोग विह्वल हो गये। इस घटना का किसी पुलिसवाले ने वीडियो बना लिया, तो हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते यह पूरा मामला वायरल हो गया। कहने की जरूरत नहीं है कि इस घटना से दीगर पुलिसवाले भी बहुत आक्रोशित हो गये थे। घटना पर हड़कम्‍प देख कर पुलिस के अफसरों ने मामले को सम्‍भालने की हरचंद और भरसक कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर उन्‍होंने इस सिपाही को ही रास्‍ते से हटाने की साजिश बुन डाली। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के तत्‍काल बाद फिरोजाबाद के आला पुलिस अफसरों ने मनोज कुमार को जबरिया छुट्टी पर भेज दिया। और इस तरह मामला दबा लिया गया।
लेकिन फिरोजाबाद के पुलिस अफसरों जैसी कारस्‍तानी और साजिश हर जगह नहीं चल पायी। वजह यह कि कई जिलों में अभी भी कई भावुक और जिम्मेदार पुलिस अफसर मौजूद हैं, जो अपने अधीनस्‍थ पुलिसवालों के प्रति लगातार संवेदनशील बने रहते हैं। ऐसे लोग लगातार देखा करते हैं कि उनके अधीनस्‍थ पुलिसकर्मियों की जमीनी दिक्‍कतें क्‍या हैं और उन्‍हें कैसे हटाया या सम्‍भाला जा सकता है।
यह हैं मैनपुरी की पुलिस अधीक्षक। आज वे अपने जिले की पुलिस मेस पर पहुंचे और वहां दिये जा रहे भोजन की क्‍वालिटी को चेक दिया। देखते ही इस एसपी के त्‍योरी बिगड़ गयी। गुस्‍से में इस पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कच्ची रोटी, बेहूदा सब्‍जी दाल के नाम पर पानी परोसा जा रहा है यहां के पुलिस के जवानों को। और यह एकाध की बात नहीं, बल्कि यह तो रूटीन में दिया जाता है। कैंटीन का फण्ड अफसर डकार रहे हैं और बेचारे हमारे जवान, पशु भी न खा पाए ऐसा खाना खाने पर मजबूर हैं।
आप देख लीजिए कि इस पुलिस अधीक्षक ने अपने सिपाहियों को मिलने वाले भोजन पर क्‍या किया :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *