बदनीयती से आहत महिला ने ससुर को चाकुओं से गोदा

सैड सांग

ग्रामीणों ने बेटियों समेत महिला का सिर मुडा कर पीटा

बहू के बाद अपनी पोतियों पर भी नियत खराब थी हदीक की

बाहर कमाने गये पति के चलते लगातार शोषण हो रहा था अमीदा का

बेटियों के साथ अमीदा  ने चाकू से ससुर को गोदा

अमीदा पर गवाह को धमकाने आ आरोप, पुलिस जांच में जुटी

लगातार शारीरिक शोषण से आजिज आकर एक महिला ने और उसकी के साथ मिल कर अपने ससुर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। महिला का आरोप है कि उसका ससुर उसके साथ ही उसकी बेटियों के साथ भी शारीरिक संबन्ध बनाना चाहता था। आरोपित महिला का पति रोजगार की तलाश में बाहर रहता है। हालांकि बाद में इन महिलाओ के जेल से छूट कर आने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया।

यह घटना मुजफ्फरपुर में हुई। पता चला है कि जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के गोरैया गांव में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने अपने ससुर की हत्या की अभियुक्त मां और उसकी दो बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। तीनों पर एक गवाह पर जानलेवा हमला करने का आरोप था। ग्रामीणों का अरोप था कि अपना अपराध छिपाने और अदालत में अपने खिलाफ गवाही देने पर आमादा एक गवाह को यह महिलाएं धमका रही थीं। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मां-बेटियों को पहले तो रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया, फिर बीच गांव की चौपाल पर लाकर इन महिलाओ को सार्वजनिक रूप से लाठियों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने इन तीनों महिलाओं के बाल भी काट कर उन्हें मुंडा कर दिया। ग्रमीणों का गुस्सवा इतने पर ही नहीं थमा, उन्होंने आरोपित  महिला के पति की भी जमकर पिटाई की और उसके सिर पर उस्तरे से चौराहा बना दिया गया।

घटना की सूचना मिलते घटनास्थल पहुंचे तुर्की थो के प्रभारी साधुशरण प्रसाद ने घायल महिलाओं को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसके साथ ही मां व बेटियों को पीटने और फिर बाल काट डालने की घटना की जांच करायी जा रही है। पुलिस को दिए गए बयान में घायल अमीदा खातून और उसकी दोनों पुत्रियों रिजवाना खातून व शबाना खातून ने बताया कि गांव के मोहम्मद कलीम, मोहम्मद मौलवी, मोहम्मद सलाउद्दीन समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई की। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गई और सदर अस्तपाल में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि इसी वर्ष चार जनवरी को अमीदा खातून ने दोनों बेटियों की मदद से अपने ससुर मोहम्मद हदीक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। अमीदा खातून का पति बाहर नौकरी करता है। मिली खबरों के अनुसार अमीदा के पति के बाहर रहने के दौरान मोहम्मद हदीक ने अपनी ही बहू अमीदा खातून के साथ जबरिया शारीरिक सम्बन्ध बना लिये थे। इतना ही नहीं, अमानवीयता की सारी सीमाएं लांघते हुए हदीक ने अपनी पोतयों के साथ भी जिस्मानी सम्बन्ध बनाने चाहे। इस पर घायल शेरनी की तरह अमीदा खातून हदीक पर टूट पडी। इसमें उसकी बेटियों ने भी मां का साथ दिया और आखिरकर तीनों ने मिल कर हदीक की चाकुओं से बींध कर हत्या कर दी।

इस हत्याकांड में मोहम्मद कलीम समेत अन्य चश्मदीद गवाह हैं। पुलिस का कहना है कि नौ माह तक जेल में सजा काटने के बाद एक माह पहले तीनों जमानत पर बाहर आयीं और केस मैनेज करने में जुटी थीं। इसी क्रम में वे मोहम्मद कलीम समेत अन्य लोगों पर अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव डाल रही थीं लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। तो इन लोगों को धमकी दी गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। गांव के लोग महिला का परिवार समेत पहले से ही बहिष्कार करते चले आ रहे हैं। कोई भी ग्रामीण उनके पक्ष में गवाही देने को तैयार नहीं है। गांव में शांति बनी रहे, इसके लिए चौकीदार को तैनात कर दिया गया है। इस घटना को दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *