इटावा में बदमाशों ने जागरण के रिपोर्टर को दौड़ा कर पीटा

बिटिया खबर
: चकरनगर में  देशराज सिंह पर हुआ प्राणघातक हमला, सड़क पर बदमाशों ने दौड़ा कर पीटा पत्रकार को :  पूरा जागरण कार्यालय तहस-नहस कर डाला आधा दर्जन से ज्‍यादा हमलावरों ने : घर की महिलाओं पर भी प्राणघातक हमला किया, सिर फूट गया :

डॉ एसएसबी चौहान
चकरनगर (इटावा) : 16 जुलाई। योगी सरकार में पत्रकारों का खुलेआम हो रहा उत्पीड़न जहां एक तरफ जान से मारे जा रहे हैं तो वहीं कुछ यंग ब्लड भाग दौड़ कर अपनी जान भी बचा लेते हैं लेकिन कार्यवाही क्या होती है यह प्रशासन पर पत्रकारों का चलता कयास और यदि पत्रकार एकजुट न होकर ढीले ही पड़ जाएं तो कहीं भी कुछ होने वाला नहीं फिर प्रशासन भी करता है गुंडों की मदद। अभी कानपुर में हुए पत्रकार पर हमले का सिलसिला थम नहीं पाया था कि औरैया में पत्रकार के साथ जानलेवा हमला हुआ। आज इसी कड़ी के चलते दैनिक जागरण के तहसील चकरनगर स्थित संवाददाता देशराज सिंह को भी अराजक तत्वों ने सुनियोजित तरीके से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

बताते चलें की तहसील चकरनगर स्थित दैनिक जागरण के संवाददाता देशराज सिंह नित्य की भांति आज भी अपने बने दैनिक जागरण कार्यालय हनुमंत पुरा चौराहे पर बैठे हुए थे कि इसी दौरान लगभग 9.30 बजे गांव के ही दो लोगों ने अपने साथियों के साथ सुनियोजित तरीके से कार्यालय के अंदर घुसकर धावा बोल दिया और हाथों में लिए लोहे की राडों से उनके ऊपर गाली गलोज करते हुए छोड़ना चालू कर दिया भयावनी स्थिति देख पत्रकार जान बचाकर चौकी की तरफ भागे। दौड़ते में भी अराजक तत्वों ने लोहे की राडों से मारना बंद नहीं किया। उधर कुछ विपक्षियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ करना पत्रकारिता से संबंधित दस्तावेजों को नष्ट करना उसके अलावा यांत्रिक मशीनों को भी छत पहुंचाई इसके अलावा उनका दीवाल पर टंगा प्रेस कार्ड फाड़ कर फेंक दिया कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी अराजक तत्वों ने क्षति पहुंचा दी।

पत्रकार तो चौकी पर पहुंचकर सुरक्षित हुआ गंभीर चोटें खाए पत्रकार गिर पड़ा चौकी इंचार्ज जब्बार खान ने उन्हें संभाला और जानकारी प्राप्त की इसी बीच अराजक तत्वों ने पत्रकार के छोटे भाई राजेश सिंह की बगल वाली मोबाइल की दुकान पर भी गोलक लूट ली उसके बाद करीब 20 एंडरॉइड मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब ₹200000 वह भी लूट लिए और दुकान की तोड़फोड़ कर दी जब यह तमाम हो हल्ला चीख पुकार सुनकर भाई की बहू संगीता देवी पहुंची तो उसने देखा कि हमलावर राजेश को गिराकर लोहे की राडों से प्रहार कर रहे थे तो वह प्राण बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाई और हमलावरों के बीच रोने लगी। बेरहम हमलावरों ने उसकी भी मारपीट कर दी जिससे उसका सिर फट गया और शरीर के अंदर कहीं चोट भी आईं।

घटना की जानकारी प्रेस व स्थानीय पुलिस के माध्यम से बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो आनन-फानन में थानाध्यक्ष चकरनगर, थानाध्यक्ष बिठौली, थानाध्यक्ष सेंहसों सहित तमाम हमराहियों के साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए उन्होंने घटनास्थल पर जाकर स्थिति पर काबू पाया घटना की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जब्बार खान ने बताया कि” मैं खाना खाने जा रहा था कि पत्रकार देशराज पर हुए हमले और मारपीट में आई चोटों को देखकर मैंने खाना छोड़ कर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस को देखते ही हमलावर घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए लेकिन देखने को मिला की सामान दुकान का सब तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिया गया है फौरन ही मैंने अफसरों को बताया जिस पर त्वरित पुलिस कार्यवाही के तहत पर्याप्त फोर्स वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर आ गए पुलिस जांच में जुट गई है” अब हमलावरों की गिरफ्तारी कब होगी या नहीं होगी पीड़ित पत्रकार को राहत की सांस मिलेगी या नहीं मिलेगी यह तो पुलिस प्रशासन के हाथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *