अनुकृति झा, जरा बिरला ही होता है चहुंओर सौदर्य

मेरा कोना

: दरभंगा की अनुकृति ने अपनी रूचि को ही अपना व्‍यवसाय बना डाला : लिक्खाड़ शख्सियतें प र गम्‍भीर काम कर रहे हैं विनय समीर : कलम के चितेरों पर गम्‍भीर काम करना एक बडे हौसले का काम होता है :

विनय समीर

सम्‍भल : कलम के चितेरों के परिचय उद्देश्य से संचालित श्रृंखला का आज सातवां एपिसोड है ..ख़ुशी है कि यथोचित (आशातीत) रिस्पॉन्स मिल रहा है, यूँ तो यहाँ पेन्सिल से लेकर डॉटपेन और कोयले से लेकर कूँची तक से जीवंतता बिखेरने वाली शख्शियतों का शुमार है परंतु जाग्रत और सक्रिय यानि सहज उपलब्ध कलमकारों/कलाकारों का सामीप्य अलौकिक होता है ..नम्र ,निष्पक्ष, निर्बाध और निश्चिन्त शैली में विभिन्न विधाओं के रचनाकारों कि बेबाकी अपनी और बरबस आकर्षित करती है और इसका आनंद उस वक्त कई गुना और बढ़ जाता है जब वांछित व्यक्तित्व बिना किसी औपचारिकता के आपसे घुलमिल जाता है और उसके साथ आपका एक अपनत्वपूर्ण रिश्ता सा कायम हो जाता है ..मेरी खुशनसीबी है कि मैं ऐसे रिश्तों का धनी हूँ ..और कामना करता हूँ कि आप सब भी इस श्रृंखला के माध्यम से नए रिश्तों के कीर्तिमान स्थापित करें !

आज श्रृंखला “लिक्खाड़ शख्शियतें” के सातवें चरण में मैं आपको एक ऐसी प्रतिभा “अनुकृति झा” से अवगत कराने जा रहा हूँ, जिसे कुदरत ने भौतिक सुंदरता के साथ साथ शब्दों के सौंदर्यज्ञान से भी जी भरकर नवाज़ा है..

वो कहते हैं न कि.. अक्सर बचपन में आप, अपनी इच्छापूर्ती के लिए जो कुछ भी करते हैं, वह भविष्य में आपके व्यक्तित्व की पहचान बन जाता है I यानि .. पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं I ठीक वैसे ही हुआ जब 13 वर्ष की मासूम किशोरी ने पहली बार कलम केवल पढ़ाई के उद्देश्य से नहीं बल्कि कुछ और भी लिखने के लिए उठायी I उस वक़्त वह जो कुछ करती अपनी भावनाओं और इच्छाओं की पूर्ती के लिए, उसे क्या मालूम था कि वही उसकी नियति, उसका भविष्य और उसकी पहचान बन जायेगी I

बिहार के दरभंगा जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी अनुकृति को बचपन से लिखने का शौक रहा है I इनके पिता केंद्रीय विद्यालय में हिंदी के स्नातकोत्तर शिक्षक एवं प्रधानाचार्य रह चुके हैं जो उनके जीवन के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत बने, पिता के मार्ग-दर्शन में कई पुस्तकों, शब्द-कोष, अध्ययन सामग्री के प्रूफ- रीडिंग, अनुवाद एवं सम्पादन कार्य करने के बाद किशोरी अनुकृति की असली रूचि लघु प्रालेखों, यात्रा वृत्तांतों, निबंध एवं कविताओं में जगी I साहित्य में बचपन से रूचि होने के कारण उसने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और बाद में एम.बी.ए के साथ- साथ हिंदी साहित्य में भी एम.ए की डिग्री हासिल की I एक साल तक अध्यापन- कार्य करने के बाद विवाहोपरांत घरवालों की प्रेरणा से ‘अनुकृति’ ने अपनी असली रूचि को ही अपना व्यवसाय बनाया एवं पिछले 6 सालों तक कॉन्टेंट लेखिका के रुप में ऑनलाइन मीडिया में सक्रिय रहने के साथ ही अपना एक व्यक्तिगत ब्लॉग भी चला रही हैं जिसमें पिछले 6 वर्षों से वह सक्रिय रुप में अलग अलग विषयों पर बेबाक लेखन (लिंक-www.yellowhorizon.com) कर रही हैं I इनकी कई कवितायें पत्रिकाओं और ऑनलाइन पृष्ठों पर भी क्रमशः प्रकाशित एवं उपलब्ध हैं I

‘अनुकृति’ मीडिया में शुरू से सक्रिय भूमिका निभाने के कारण वर्तमान में एक प्रतिष्ठित ऐड एजेंसी में कॉपीराइटर के पद पर कार्यरत एवं सच दर्शन नामक ऑनलाइन समाचार चैनल के लिए स्तंभकार और संवाददाता के रुप में सक्रिय हैंI साहित्य और कला में रूचि होने के कारण वे पिछले कुछ महीनों से थिएटर में बतौर लेखिका एवं रंगकर्मी के रुप में भी कार्य कर रही हैं I बताते हुए गर्व है कि मृदुभाषी ‘अनुकृति’ ने हज़ारों लेख (आर्टिकल), कई कवितायें, गीत, रेडियो प्रोग्राम्स एवं स्पॉट्स, जिंगल एवं कई अप्रकाशित लघु कहानियाँ भी लिखी हैं और दिल्ली के दक्षिण- पश्चिम इलाके में सक्रिय स्वछंद पत्रकार के रुप में कार्य करने के लिए Bharat Ratna Baba Sahib Education Welfare Society के द्वारा 2015 में उन्हें Society Ideal & Good Service Award से भी नवाज़ा जा चुका है! ‘अनुकृति झा’ का मानना है कि “लेखन के अलग-अलग आयाम को अपनी ज़िन्दगी में उतारना एवं अपने जीवन को एक प्रगतिशील रुप देना ही उनके जीवन का परम उद्देश्य है!”

तो आइये निम्न लिंकों को ओपन करके पढ़िए अनुकृति झा के लेखन कि कुछ बानगियाँ ….

१ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1114474945282649

२ – https://www.facebook.com/anukritijha.writer/posts/1714874322078251

३ – https://www.facebook.com/anukritijha.writer/posts/1772355739663442

४ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1112426708820806

५ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1155131807883629

६ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1156020877794722

७ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1156916541038489

८ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1101950329868444

९ – https://www.facebook.com/saved/?cref=28

१० – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1143655459031264

११ – https://www.facebook.com/anukriti0312/posts/1144303412299802

१२ – http://www.yellowhorizon.com/%E0%A4%A6%E0%A5%8B-%E0%A4%97%…/

१३ –http://www.yellowhorizon.com/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A0%E…/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *