बेदाग है छपाक, झूठ है छपाक में धर्म का झगड़ा

दोलत्ती

: दीपिका पादुकोण के विरोध में क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘राजेश’? फिल्‍म निर्माताओं ने आरोपों को खारिज किया :
दोलत्‍ती संवाददाता
मुम्‍बई : फिल्म छपाक में एसिट अटैक का असर अब सोशल मीडिया को भी झुलसाने लगा है। सच का चेहरा अब फर्जी सोशल ट्रेंड के चलते बदरंग करने की साजिशें चल रही हैं। दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम बदले जाने की खबर सोशल मीड‍िया पर ट्रेंड कर रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में आरोपी नदीम खान का नाम बदलकर राजेश कर द‍िया गया है लेकिन यह सच नहीं है। इस सोशल ट्रेंड का सच क्या है, यह जानना जरूरी है।
जेएनयू छात्रों का सपोर्ट करने के बाद से दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक विवादों में आ गई है. एक तरफ जहां फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. वहीं दूसरी ओर दीपिका के सपोर्ट में कई सितारे हैं. लेकिन दीपिका के जेएनयू जाने के बाद सोशल मीड‍िया पर राजेश और नदीम नाम ट्रेंड कर रहा है। ि‍निर्माताओं की ओर से जो स्‍पष्‍टीकरण जारी किया गया है, उसके मुताबिक इस फिल्‍म में धार्मिक पात्र को लेकर कोई भी कोई विवाद नहीं है। न ही कहानी में कोई नाम को लेकर छेड़खानी ही की गयी है। फिर इस विवाद की असल क्या वजह है जाने पूरा मामला.
बुधवार को देखते ही देखते ट्विटर पर राजेश और नदीम खान नाम ट्रेंड होने लगे और लोगों ने छपाक के मेकर्स की मंशा पर सवाल उठाए. कहा जाने लगा कि फिल्म में लक्ष्मी पर तेजाब फेंकने वाले शख्स का नाम ही नहीं धर्म भी बदला गया है. उसका रियल नाम नदीम खान है जिसे फिल्म में राजेश कर दिया गया है. हालांकि ये सच नहीं है.
आइये हम आपको बताते हैं कि इस मामले में क्या है हकीकत। दरअसल, पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को स्वराज मैगजीन ने एक आर्टिकल छापा जिसकी हेडलाइन थी, “बॉलीवुड के तरीके: दीपिका की फिल्म छपाक में राजेश बन गया एसिड फेंकने वाला नदीम खान”. दीपिका के जेएनयू जाने का विरोध करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी खबर की मदद से बात का बतंगड़ बना दिया और सोशल मीडिया पर ये खबर फैल गई कि फिल्म में एसिड फेंकने वाले का नाम बदलने के बहाने उसका धर्म बदला गया है और ये हिंदू धर्म को बदनाम करने की एक कोशिश है.
दोलत्‍ती समूह इस फैलाये जा रहे झूठ की निंदा करता है। सच तो यही है कि इस छपाक फिल्म में एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश नहीं बल्कि बशीर खान उर्फ बब्बू है। जाहिर है कि फिल्म में नाम की मदद से एसिड फेंकने वाले शख्स का धर्म बदलने की बात पूरी तरह से गलत है।

1 thought on “बेदाग है छपाक, झूठ है छपाक में धर्म का झगड़ा

  1. गुरूवर।सादर साष्टांग दंडवत् प्रणाम्..ये राजेश एडिट कर दिया गया रातो रात ..इस पर सुब्रमण्यम स्वामी की तलवार तैयार थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *