फंस गया चौधरी बशीर पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट में

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

अप्राकृतिक बलात्कार में नगमा ने कराया कलमबंद बयान

: पहले तो बहुत भड़का था बशीर, मगर रिपोर्ट आते ही ठण्डा हो गया : जमानत की अर्जी नहीं लग सकी आज : अगली सुनवाई 26 जून को होगी :

आगरा : तो यह करतूत है बसपा के एक बडे नेता की, जिसे मायावती ने अगले चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे रखा है। अपनी गर्भवती पत्नी से जबरिया अप्राकृतिक बलात्कार करने के मामले में अब यह नेता जी फिलहाल जेल में चक्की पीस रहे हैं। उनकी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट में भी इस अप्राकृतिक बलात्कार का प्रमाण मिल गया है। यह तथ्यर सामने ही बसपा के सारे बड़े नेता ही नहीं, उनके चिंटू-पिंटू कार्यकर्ताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया है।

गौरतलब है कि चौधरी बशीर की पत्नी नगमा ने उनपर संगीन आरोप लगाए हैं। बुधवार को नगमा ने मैजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज कराए जिसके बाद पुलिस पर चौधरी बशीर को गिरफ्तार करने का लगातार दबाब बन रहा था। खबर के मुताबिक शाम करीब 8 बजे चौधरी बशीर अपने कुछ समर्थकों के साथ थाना हरीपर्वत स्थित एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस समय बशीर वहां पहुंचे उनके तेवर काफी तल्ख थे लेकिन पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के मेडिकल रिपोर्ट में सही पाए जाने की जानकारी होते ही बशीर का रुख बदल गया। वह बचाव की मुद्रा में आ गए।

इस दौरान सूचना मिलने पर एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे भी वहां पहुंच गए। बशीर ने खुद को सरेंडर कर दिया। गुरुवार सुबह पुलिस बशीर को हवालात से निकाल कर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई इसके बाद उसे एसीजेएम 8 एहसानउल्लाह की अदालत में पेश किया गया जहां बयान होने के बाद कोर्ट ने बशीर को 26 जून तक के लिए जेल भेजने का फैसला सुनाया।

सुबह सीओ हरीपर्वत समीर सौरभ एवं सीओ छत्ता करुणाकर राव फोर्स के साथ पूर्व मंत्री को हवालात से निकालने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उनका मेडिकल कराने के बाद सुबह 9.30 बजे अदालत लेकर पहुंचे। दोपहर 11.30 बजे पूर्व मंत्री को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम एहसानुल्लाह खान की कोर्ट में पेश किया। जज ने बशीर को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। चौधरी बशीर की तरफ से गुरुवार को जमानत प्रार्थना पत्र पेश नहीं किया गया। उनके अधिवक्ता अरविंद शर्मा का कहना था कि पुलिस कार्यवाही के बाबत अदालत में प्रस्तुत अभिलेखों के अध्ययन के बाद 14 जून को जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने दोपहर करीब 12.30 बजे बशीर को जेल में ले जाकर दाखिल कर दिया।

पूरा प्रकरण पढ़ने के लिए कृपया क्लिक कीजिए:- गर्भवती पत्नी से अप्राकृतिक बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *