चौथी बीवी लाने की जुगत में था चौधरी बशीर

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बलात्कार का विरोध करने पर घर से पत्नी को निकाल दिया

: न थाना, न अदालत, नदारत ही रहे समर्थक : जीना हराम कर रखा था बशीर के सेक्स से पत्नी का : छह मास तक नगमा को बंधक रखा था बशीर ने :

आगरा : चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी गर्भवती पत्नी ने दहेज उत्पीड़न एवं जबरन अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार रात चौधरी बशीर को हरीपर्वत थाने से गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया था। अधिकारियों ने बशीर के समर्थकों के दीवानी पहुंचने की आशंका के चलते काफी संख्या में फोर्स तैनात किया हुआ था। किंतु बशीर के साथ लोगों की भीड़ नहीं पहुंची, करीब दो दर्जन समर्थक ही दीवानी पहुंचे। पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने की जानकारी होने पर उनके पिता दोपहर करीब 10.30 बजे दीवानी पहुंचे। बेटे से मिलने के बाद उनके समर्थकों और अधिवक्ता से जमानत की संभावना पर बातचीत कर जानकारी करते रहे।

पूर्व मंत्री पर उनकी पत्नी ने आइपीसी की धारा 323, 504, 506, 377 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देना, अप्राकृतिक कृत्य एवं धोखाधड़ी करके शादी करने का आरोप है। रात 10.30 बजे बशीर को हरीपर्वत थाने की हवालात में डाले जाने के बाद देर रात तक उनके समर्थक एक-एक करके वहां से खिसक लिए। रात में सिर्फ दो समर्थक ही थाने में रह गए थे। सुबह कुछ लोग दोबारा उनसे मिलने पहुंचे।

बुधवार रात थाने पहुंचने से लेकर हवालात में डाले जाने और गुरुवार की सुबह अदालत में पेश किए जाने तक बशीर के चेहरे का रंग बार-बार बदलता रहा। रात में समर्थकों के साथ थाने पहुंचने पर बशीर आश्वस्त नजर आ रहे थे। किंतु पुलिस ने जैसे ही उनके समर्थकों को थाने से बाहर निकाला, मेडिकल रिपोर्ट एवं पीड़िता के बयान के आधार पर गिरफ्तार करने की जानकारी दी, वह निराश दिखाई दिए।

पूर्व मंत्री एवं हाल में फिरोजाबाद से बीएसपी के घोषित लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बशीर पर उनकी तीसरी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और अननैचरल सेक्स करने के संगीन आरोप लगाए हैं। पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची बीएसपी नेता की गर्भवती पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति अब चौथी शादी करने की जुगत में लगा है जब इस बारे में पता चला तो उसका उत्पीड़न शुरु कर दिया गया।

पुलिस ने थाना मंटोला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब सवा सात बजे एसएसपी आवास पर पहुंची चौधरी बशीर की पत्नी नगमा ने एसएसपी को बताया कि वे पूर्व विधायक चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी है। पीड़िता ने बताया कि नवम्बर 2012 को चौधरी बशीर के साथ उसका निकाह हुआ था। पड़िता के भाई का कहना था कि शादी के दो माह बाद ही चौधरी बशीर और उनके परिवार वालों ने उसकी बहन का उत्पीड़न शुरु कर दिया और करीब छह माह तक बंधक बनाकर रखा।

पीड़िता द्वारा विरोध करने पर 24 मई को उसे सात माह की गर्भवती होने के बावजूद घर से निकाल दिया। पीड़िता के परिवार वालों ने जब मामले को सुलझाने की कोशिश की तो बशीर द्वारा उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस को दी गई शिकायत में नगमा ने बशीर पर जबरन अननैचरल सेक्स करने का भी आरोप लगाया।

एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे ने शिकायत सुनने के बाद महिला थाना पुलिस के साथ पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। उधर पत्नी के एसएसपी आवास पर शिकायत लेकर पहुंचने की जानकारी मिलते ही चौधरी बशीर भी वहां पहुंच गए और पत्नी के परिजनों से कार्रवाई ना करने का आग्रह करते रहे लेकिन पत्नी कार्रवाई की बात पर अड़ी रही। रात में ही महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ उसकी तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर थाना मंटोला पुलिस ने चौधरी बशीर के खिलाफ धारा 323, 506, 498ए, 377 और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरा प्रकरण पढ़ने के लिए कृपया क्लिक कीजिए:- गर्भवती पत्नी से अप्राकृतिक बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *