पशुओं का घारा चर जाने वाले लालू से कुत्‍ते नाराज, भौंक कर नींद बर्बाद कर रहे

बिटिया खबर
: रांची की बिरसा मुण्‍डा जेल से हेल्‍थ रिमांड पर रिम्‍स में भर्ती हैं लालू यादव : सुपर स्‍पेशियलिटी वार्ड में भी कुत्‍तों की भौंका-भौंकी, बात समझ में नहीं आयी : सोते हैं दिन भर, भौंकते हैं रात भर :

दोलत्‍ती संवाददाता
रांची: पशुओं का चारा चर जाने वाले लालू यादव पर अदालत का प्रकोप चल ही रहा है, लेकिन इसी बीच कुत्‍तों ने भी लालू के दम कर रखा है। उनकी शिकायत है कि यहां के सुपर स्‍पेशियलिटी वार्ड में कुत्‍तों का साम्राज्‍य है। वे दिन भर सोते हैं, लेकिन रात भर भौंकते हैं। इससे दिक्‍कत है लालू यादव को। उनको नींद ही नहीं आती है। उन्‍होंने मांग की है कि उन्‍हें पेइंग वार्ड में भर्ती करा दिया जाए, ताकि वे कम से कम ठीक से सो तो सकें।
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार कुत्ते उनके दुश्मन बन बैठे हैं. कुत्तों की वजह से लालू यादव ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. डेंगू के डंक के बाद अब कुत्ते लालू यादव की नींद हराम कर रहे हैं. लालू यादव जेल में जब कभी सोने की कोशिश करते हैं तो कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगते हैं. रात में कुत्तों की आवाज लालू के कानों में जोर से पहुंचती है, जिससे वे चाहकर भी नहीं सो पाते हैं. इस समस्या से निदान के लिए लालू यादव पेइंग वार्ड में शिफ्ट होना चाहते हैं.
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स के सुपर स्पेशलिटी विभाग में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां कुत्ते लालू यादव की नींद हराम कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाजरत हैं, लेकिन कुत्ते लालू यादव की परेशानी का कारण बन चुके हैं. दिन में सोने वाले ये कुत्ते रात को भौंककर लालू यादव को जगा देते हैं, जिससे उनकी नींद हराम हो गई है. लालू यादव के समर्थक इरफान अंसारी ने बताया कि लालू यादव की लाइफ में कुत्ते बड़ी परेशानी बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *