सम्बित पात्रा को कोरोना ने दबोचा, मेदांता में भर्ती

दोलत्ती

: चर्चाओं के मुताबिक पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए संबिता ने अस्‍पताल की राह पकड़ी : मेदांता अस्‍पताल के सात-सितारा सुईट में भर्ती, रोजाना खर्चा 32 हजार रूपया : पता चला कि कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं संबिता में :
दोलत्‍ती संवाददाता
गुड़गांव : भाजपा के प्रवक्‍ता सम्बित पात्रा बीमार बताये जाते हैं। कल उन्‍हें यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर है कि उन्‍हें कोरोना वायरस के संक्रमण की शिकायत हुई है। हालांकि अभी तक उनकी जांच की रिपोर्ट की आधिकारिक घोषण नहीं हो पायी है। लेकिन संबित की हालत को लेकर भाजपा में चर्चाएं और विपक्ष में कौतूहल का माहौल है। सोशल मीडिया में भी तरह-तरह की चर्चाएं सुलगने लगी हैं। संबित पात्रा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही साथ सर्जन भी हैं। वह हिंदू राव अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर भी काम कर चुके हैं और ओएनजीसी के बोर्ड में नॉन ऑफिशियल डायरेक्टर्स में से एक हैं।
टीवी न्‍यूज चैनलों पर हंगामी चर्चाओं की लगाम सम्‍भालने वाली संबित पात्रा मेदान्‍ता अस्‍पताल के जिस सुईट में भर्ती हुए हैं, वह प्राइवेट सुइट है। इसे सात सितारा रूम कहा जाता है। आपको बता दें कि इस सुईट का एक दिन का बिल 32 हजार रुपया होता है। दवाएं और दीगर खर्चा अलग से। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अभी कितने दिनों तक संबित पात्रा इस अस्‍पताल में भर्ती रहेंगे, लेकिन संबित पात्रा को इस बारे में कत्‍तई भी चिंता नहीं करनीपड़ेगी। वजह यह कि इसका भुगतान ओएनजीसी करेगी, जहां हाल ही संबित पात्रा को निदेशक बनाया गया है।
लेकिन संबित पात्रा की इस बीमारी को लेकर एक चर्चा और भड़कने लगी है। वह यह कि आगामी दो जून को उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने पेश होने की नोटिस दी गयी थी। यह नोटिस रायपुर के सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने जारी की है। सोशल मीडिया में पात्रा विरोधी की ओर से बताया जा रहा है कि संबित पात्रा ने छत्‍तीसगढ़ पुलिस की इस कवायद से बचने के लिए पात्रा ने अस्‍पताल में बचने का रास्‍ता खोजा है।
बता दें कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 1,58,333 कंफर्म केस हो चुके हैं. इनमें से 86110 एक्टिव केस हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना के 6,566 नए केस मिले हैं और 194 लोगों की जान गई है. अब देशभर में कोरोना के 86110 केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 4531 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 67691 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *