देखो न, इस गरीब रंडुआ का बुढ़ापा खराब करने पर जुटे हैं बीएसएनएल वाले

मेरा कोना

: ऐसे बेहूदे मैसेज भेजने का रिकार्ड बना रहा है सार्वजनिक क्षेत्र का बीएसएनएल : किशोरों के हाथ अगर ऐसे मैसेज पहुंच गये तो ऐसे में वह बच्‍चा पढ़ाई से भाग जाएगा : शर्म आती है कि सार्वजनिक क्षेत्र वाले बीएसएनएल में यह सारी नंगई हो रही :

कुमार सौवीर

लखनऊ : लो, हो गयी न । हो त्‍तेरी की

यह ससुरे बीएसएनएल वाले मेरी बुढ़ौती को भी रंडुआ की तरह ही बर्बाद करने पर आमादा हैं।

कई दिनों से मेरे मोबाइल पर ऐसे-ऐसे रंगीन मैसेज भिजवा रहे हैं यह साले, कि दिन चौखट्टा हो गया। समझ में नहीं आता कि किस के चेहरे पर तमाचा रसीद कर दूं।

लिखते हैं:- अब बर्दाश्‍त नहीं कर सकती मैं तेरी जुदाई। इसके पहले कि मैं मर जाऊं, फौरन 5630035 पर फोन करो

मैं तो बावली हो चुकी हूं तेरी याद में। चलो 5630088 पर फोन मिलाओ।

दीवानगी ने कभी भी हार नहीं मानी, मैं भी हार नहीं मानूंगी। तेरी याद में हूं, आओ 54000504 पर फोन मिलाओ

कटती नहीं यह रातें, अब तेरी याद में। आओ करें अब जी खोल कर बातें। कॉल 5630066

Sarika Agrawal : सही है मेरे बेटे के मोबाइल में भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं

Kumar Sauvir : फिर तो बहुत बढि़या है। लेकिन बहू-भोज में हमें आमंत्रित करना मत भूलियेगा सारिका जी।

Anchal Dwivedi : At least BSNL succeeded to recognise right person

Kumar Sauvir : इसे कहते हैं कानून-ची की नजर

Mahipal Singh : आखिर बीएसएनएल चाहता क्या है?

Kumar Sauvir : मेरी घुड़चढ़ी

पवन अवस्थी : बीएसएनएल के कनेक्शन पर ही नही बल्कि अन्य सभी कनेक्शनो पर भी ऐसे ही मैसेज आते है दद्दा

Ram Shukla : Hahahahaha

दादा ये  BSNL को मन की बात कैसे पता चल जाती है

Kumar Sauvir : गहरे पैठिये, तो सब समझ में आ जाएगा। मोदी यूं ही मन की बात नहीं कहते हैं

Santosh Chaturvedi Ha ha ha एक बार कर लीजिए फोन

Kumar Sauvir : किया था। एक बार किया था। चार-पांच मिनट तो इधर-उधर की खटपट, उठापटक टाइप बातें करती रही। पूछती रही कि क्‍या खाया है, मैं रोटी बेल दूं, सब्‍जी काट लो तब तक। मैं आजिज होकर बोला कि मैसेज क्‍यों भेजा था तुमने। बोली, आई लव यू।

Santosh Chaturvedi : जवाब नही आपका,,

Kumar Sauvir Santosh Chaturvedi : कम से कम कोशिश तो करता रहता हूं। क्‍या ख्‍याल है

Santosh Chaturvedi कोई शक नही…कर्मयोगी पुरुष

Kumar Sauvir Santosh Chaturvedi : माल्‍या और सुब्रत राय टाइप

Atul Pathak : START 0 लिख कर 1909 पर भेज दे

स्टार्ट स्पेस जीरो लिख कर भेजे

Kumar Sauvir : उससे क्‍या होगा मिस्‍टर ब्‍लैक होल वाले अतुल पाठक जी

Atul Pathak : Do not Disturb Service activate ho jayegi aur 1 hfte m promotional call msg aana band ho jayenge

Kumar Sauvir : लेकिन अब Vinod Pandey की बात सुन लीजिए। लिखते हैं कि Dada DND lagane k bad bhi msg aate hai

Vinod Pandey : Dada DND lagane k bad bhi msg aate hai

Ram Shukla : गज़ब बात कही आपने,

दादा क्यों लगाने लगे DND

Atul Pathak : Kuch din tk aate hai shire dhire bnd ho jate hai

Kumar Sauvir : Atul Pathak लेकिन उसके बाद मैं क्‍या करूंगा। ऐसा सितम मत करो अ‍तुलित धामा वाले अतुल पाठक जी

Atul Pathak : मन मन भावे ऊपर से मूड़ हिलावे

Kumar Sauvir : फिर तो मौजां ही मौजां हैं बाश्‍याओ

Vinod Pandey : मेरे कहने का मतलब है DND लगाने के बाद भी BSNL पे मैसेज आते हैं हां बाकी वोडाफोन जैसी कंपनियों पे तो कभी नहीं आया

Kumar Sauvir : वो लोगों का चरित्र चेक कर ही ऐसा करते होंगे। तो बोलो बजरंग बली की जय

Arvind Mishra : सर ऐसे मौकों पे आपको मेरी याद नही आती???मेरा नंबर बीएसएनएल वालों को देकर मेरा भी भला करिये

Kumar Sauvir : भक्‍क

Arvind Mishra : हाय दैया

Vinod Pandey : दादा मोबाइल नंबर पोर्टेबल करवाने की सुविधा है

Vinod Pandey : आप वोडाफोन लीजिये अरविंद भैया को BSNL दीजिए

Kumar Sauvir Vinod Pandey : चलो, अब निकल लो पतली गली से।

Vinod Pandey : दादा मत पोर्ट करवाइए भड़क काहे रहे हैं …हम आपकी मंशा समझे बगैर ही रास्ता बताने लगे..

Drsk Gautam : भगवान देता है तो छपर फाड़ कर देता है

हा हा हा

बड़े भाई प्रणाम ।

Kumar Sauvir : देखा दोस्‍तों। कटोरा लिए एक भिक्षुक सीधे बनारसी घाट से अवतरित हो गये। कहते हैं बाबा बुद्ध ने भेजा है, भिक्षा लेने

Drsk Gautam : आपका आभार ।

Kumar Sauvir : क्‍या चल रहा है डाक्‍टर साहब। आ रहा हूं बहुत जल्‍दी काशी जी भ्रमण करने

Drsk Gautam : बाबा भोले नाथ कहिये गुरूवर

बनारस उनही की नगरी है।

Drsk Gautam: Quite well bade bhai ,pray to god same for you.

Ajay Kumar Agrawal : ये विज्ञापन का निम्न स्तर है सर।बेहद फूहड़ तो है ही

Kumar Sauvir : सबसे बड़ी बात यही है। जब कोई किशोर के मोबाइल पर ऐसा संदेशा आयेगा, जैसा कि सारिका जी के बेटे के मोबाइल पर आ रहा है, तो कयामत ही हो जाएगी। वह तो गनीमत है कि सारिका जी जैसी महिलाएं सतत निगरानी करती हैं अपने बच्‍चों की, लेकिन हर घर में यही होता हो, ऐसी गारंटी कौन देगा

Ajay Kumar Agrawal : बिल्कुल सही बात है सब विज्ञपन रोकने वाला ऑप्शन चालू कर दें सर

Kumar Sauvir : Ajay Kumar Agrawal जी बिलकुल

Arvind Kr Shukla : VERY SAD

Kumar Sauvir : शर्मनाक। युगों को तबाह करने की साजिशें हैं

Shishir Pandey : वीर ऊपर से सौवीर-अब बताइए आप चयन सही या गलत

Shishir Pandey : कुमार अलग से, सूपर्णखा कहाँ जाए

Shishir Pandey : इसीलिए पुरनियों ने कहा है -“वीर भोग्या वसुन्धरा “

(अब www.meribitiya.com की हर खबर को फौरन हासिल कीजिए अपनी फेसबुक पर। मेरी बिटिया डॉट कॉम का फेसबुक पेज पर पधारिये और सिर्फ एक क्लिक कीजिए LIKE पर)

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल  kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *