इस बार फर्जी फोटो चेंप दी विचित्र-यंत्र विज्ञापन-पत्र ने

मेरा कोना

: नंगे बदन पानी में मस्‍ती करते बच्‍चों को स्‍कूल जाते बता दिया हिन्‍दुस्‍तान अखबार ने : बहराइच के महसी इलाके में बाढ़ के पानी में खेल रहे थे यह बच्‍चे : अमर उजाला ने बिलकुल सटीक फोटो-कैप्‍शन लगाया :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

लखनऊ : हिन्‍दुस्‍तान अखबार ने इस बार एक फोटो पर अपना कमाल दिखा दिया। चतुर्दिक ज्ञान के सागर बन चुके इस अखबार के सम्‍पादक ने उन बच्‍चों को स्‍कूल जाते बता दिया है, जो नंग-धड़ंग होकर बाढ़ की लहरों में खेल रहे थे। कहने की जरूरत नहीं कि पत्रकारिता के शब्‍दकोष में ऐसी झूठी बयानबाजी और खेल-खिलाड़ी पना को फेक-न्‍यूज की श्रेणी में रखा जाता है।

यह मामला है नेपाल की सीमा से सटे बहराइच का। यहां एक विकास क्षेत्र है महसी। विकास से काफी दूर माना जाता है महसी इलाके को। हाल ही मानसून की कृपा बढ़ी तो घाघरा नदी का मिजाज थोड़ा ऊपर होने लगा। कई किलोमीटर तक नदी के कछारी इलाकों में यह बाढ़ का पानी सड़क पर पसर गया। गांववाले तो इससे परेशानी में आ गये, लेकिन बच्‍चों की पौ-बारह हो गयी। इसी बीच बारिश होने लगी तो बच्‍चों ने भी अपने कपड़े उतारे और निकल पड़े पानी में छप्‍पर-छइयां करने। एक बच्‍चा सायकिल पर चढ कर निकल गया। बाढ़ के कवरेज में गये संवाददाता और कैमरामैन ने इस फोटो को कैच कर दिया और सीधे अपने दफ्तर लखनऊ रवाना कर दिया।

फेक-न्‍यूज का खुलासा। मेरी बिटिया डॉट कॉम का एक नया अभियान है।

फेक-न्‍यूज यानी झूठी-खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

फेक-न्‍यूज

लखनऊ में इस अखबार के महान ज्ञानी सम्‍पादकों ने आसपास के इलाकों में तत्‍सम्‍बन्‍धी खबरों को कम्‍पाइल किया और एक खबर बना दी। साथ ही वह फोटो भी लगा दी जो बहराइच संवाददाता ने भेजी थी। लेकिन फोटो का कॅप्‍शन इस संपादक ने बिना देखे-बिचारे ही लगा दिया:- महसी के सम्‍पर्क-मार्ग पर स्‍कूल जाते बच्‍चे

आपको बता दें कि उप्र और आसपास के राज्‍यों में यह इकलौता ऐसा अखबार है, जो अपने यहां प्रकाशित होने वाली खबरों से नहीं, बल्कि भीतर के पन्‍नों में छपने वाले निहायत अभद्र और अश्‍लील विज्ञापन की श्रंखला से खासा चर्चित है। इनमें सर्वाधिक चर्चित विज्ञापन तो लिंग-वर्द्धक यंत्र का है।

इस मसले पर ज्‍यादा जानकारी हासिल करने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

लिंग-वर्द्धक यंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *