शादी से पहले ही भाग खडा हुआ दूल्हा

सैड सांग

दहेज न मिला तो तिलक में लडकेवाले फरार

तिलकहरूओं ने किया हजरतगंज में हंगामा
रसूखदार लडकेवाले धमका रहे हैं वधूपक्ष को
लडकीवाले कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में जुटे

दहेज को लेकर दूल्हे और बारातियों के हंगामे पर तो आपने खूब सुना होगा, मगर यह सारी वारदातें तब होती हैं जब बारात वधू के घर पहुंच जाती है। लेकिन लखनऊ में बीती रात दहेज की मांग पूरी ना हो पाने पर लडकेवाले कुछ इस कदर भडक गये कि पूरा खानदान ही घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मगर लडकीवाले भी क्या जोरदार निकले। पहले तो सूने पडे घर के सामने जमकर बवाल किया और बाद में सीधे कोतवाली पहुंच गये। यह हादसा है प्रदेश की राजधानी लखनऊ का।
एक बार फिर दहेजलोभियों ने मांग न पूरी होने पर किया शादी से इन्कार। लड़के वाले उस वक्त घर पर ताला लगाकर फरार हो गये जब लड़की के घर वाले धूमधाम से तिलक चढाने पहुचे। लेकिन लड़के के घर में मिला उनको ताला। इतना ही नहींए फोन पर जब लडकेवालों से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो होने वाले दूल्हे का रसूखदार भाई निपट लेने की धमकियां देने लगा। दरअसलए नरही निवासी राकेश सोनकर के साथ कैसरबाग की ही शिवनन्दनी का रिश्ता तय हुआ था। शादी की तारीख भी 28 नवम्बर के लिए निकाल ली गयी थी और दोनों ही पक्ष इस पर सहमत थे। सारा कुछ तय होने के बाद ऐन तिलकवाले दिन दूल्हेवालों ने एक भारी मांग लडकीपक्ष के सामने रख दी और उसे पूरा ना करने तक तिलक की रस्म टालने की धमकी दी। बताते हैं कि लडकी पक्ष ने इस मांग को अपनी माली हालत का वास्ता देते हुए बाद में पूरा करने का वायदा लेकिन लडकेवाले अडे रहे। शाम को जब वधूपक्ष के लोग तिलक के अनुष्ठान के लिए राकेश के घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा पाया। यह देखकर वधूपक्ष के लोगों के हाथों से तो तोते ही उड गये। उधर घर में बैठी दूल्हन शिवनन्दनी की खुशियां उस वक्त ऑसुओं में बदल गयीं जब दहेजलोभी दूल्हे के घरवाले दहेज की मॉग पूरी न होने के चलते फरार हो गये। पता चला कि राकेश के घर वाले शाम से ही घर में ताला लगाकर फरार हो गये थे। वधू के जीजा दिनेश ने बताया कि फोन पर सम्पर्क करने पर लडके के बडे़ भाई ने उल्टे पैर लौट जाने की घमकी दे डाली।
शिवनन्दनी की बहन मीना का आरोप है कि राकेश के साथ उनकी बेटी से सगाई और गोद.भरायी की रस्म के बाद बयाना भी हो गया था जिसमें राकेश के घरवालों को 50 हजार नगद दिये गये थे। लेकिन राकेश के बडे भाई तिलक की रस्म के ठीक पहले उन्होने संदेश भिजवाया कि दहेज में उनको एक कार और दो लाख रूपये नगद चाहिये। वरना शादी नही होगी।
शिवनन्दनी की मां का इस हादसे से बुरा हाल है। बिलख.बिलख कर रो रही इस मां ने रोते हुए बताया कि उनके घर में आठ लड़कियां हैं। उन्हें तो यह चिंता ही खाये जा रही है कि अब इन बेटियों का क्या होगा। वही शिवनन्दनी की शादी में आये कैसरबाग के पूर्व सभासद राजकुमार का कहना है कि हम समझौता चाहते हैं। लेकिन अगर लड़के वाले नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बहरहालए देर रात तक इस मामले का कोई भी फैसला नहीं हो सका हैए जबकि लडकीवाले हजरतगंज कोतवाली पर धरना दिये हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *