अब जल्दी ही आयेगी मेरी बहुरियाः राहुल गांधी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

दुल्हन लाने पर अब गंभीर होते जा रहे हैं कांग्रेस के राजकुमार

 

वरूण के बाद छोटे भाई पर भी चढा बीवी को घर लाने का शौक

वरूण की देखा-देखी लगता है कि अब राहुल गांधी भी दुल्हनिया घर ले आने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी ने लखनउ में एक सवाल के जवाब में साफ कह दिया कि अब वे अपनी सलोनी गृहलक्ष्मी लाने में देरी नहीं करेंगे। सरकार और प्रशासन को छकाने की अपनी पुरानी इस्टाइल में राहुल गांधी राजभवन में राज्यपाल से भेंट करने के बाद सीधे शहर की ओर मुझ गये और महिलाओं की चल रही किटी पार्टी में लोगों को चौंकाना लगता है राहुल गांधी अपना सिग्नेचर-स्टाइल बनाना चाहते हैं। कांग्रेस महासचिव ने बुधवार को लखनऊ जिला प्रशासन को खासा हैरान किया।

वह दोपहर का भोजन करने अचानक हजरतगंज स्थित एक रेस्त्रां पहुंच गए। लंच के बाद राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात करने वह राजभवन चले गए। वैसे, उन्हें सीधा लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचना था, लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए शहर का रुख कर लिया। 

बिना किसी पूर्व सूचना के राहुल के इस कदम से जिला प्रशासन हैरान रह गया। राहुल राजभवन के सामने स्थित आर्यन रेस्तरां में पहुंच गए। उन्होंने वहां ताजे नींबू का रस पीने के साथ चिकन काठी रोल, पनीर काठी रोल और कुछ चीनी व्यंजनओँ का लुत्फ लिया। यहीं पर एक दुकानदार ने राहुल से पूछा कि “बाबा हमें तो अब बहू चाहिए, इस बात पर राहुल गांधी ने कहा जल्द ही उनका यह ख्वाब पूरा हो जाएगा। बहुत जल्द ही उनको यह खुशखबरी मिल जाएगी। राहुल के इस आश्वासन के बाद वहां पर मौजूद लोगों में उमंग की लहर दौड़ पड़ी।”

राहुल के रेस्त्रां पहुंचने के समय वहां महिलाओं की किटी पार्टी चल रही थी। कांग्रेस महासचिव ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस बीच, शहर में अफवाह फैल गई कि राहुल शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद से मुलाकात करने जाने वाले हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जव्वाद के घर के पास कड़े सुरक्षा प्रबंध कर डाले। यहां तक कि जिलाधिकारी अनिल सागर भी हिफाजती बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन राहुल जिला प्रशासन के सारे अनुमानों और इंतजाम पर पानी फेरते हुए राजभवन चले गए।

नमाजियों के इंतजार में खड़े रहे राहुल: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बुधवार को अमेठी की जामा मस्जिद के बाहर नमाजियों को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद देने पहुंचे। हालांकि नमाजियों के इंतजार में उन्हें मस्जिद के बाहर करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। राहुल सिर पर मुस्लिम टोपी पहने हुए थे। राहुल नमाज खत्म कर बाहर निकले लोगों के गले मिले और उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी। कांग्रेस महासचिव सोमवार से अमेठी में थे और बुधवार को उनके दौरे का तीसरा व अंतिम दिन था।शामिल भी हो गये। इस दौरान उन्होनंे वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत और मस्ती भी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *