बीएमडब्‍ल्‍यू और ऑडी की रेस में डिपर मार रहा था नैनो

मेरा कोना

: औकात से बड़े लोगों के साथ बराबरी का व्‍यवहार किसी पर भी भारी पड़ सकता है : : एक ऐसा चुटकुला जो आपको कम से कम 5 मिनट हंसाएगा। ज़रूर पढ़िए… :

लखनऊ : एक वक्‍त की बात है। दो जिगरी दोस्त थे। बचपन की पुरानी दोस्‍ती थी। दांत-काटी। लंगोटिया थे वह दोनों एक-दूसरे के। मतलब यह कि जब भी मौका होता था, वक्‍त-जरूरत पर एक-दूसरे के लंगोट, चड्ढी, जांघिया तक पहन लेते थे। बस एक फर्क था उन दोनों में। एक बहुत अमीर था, जबकि दूसरा निम्‍न-मध्‍यम आय वर्ग से था। एक के पास एक BMW कार, दूसरे के पास TATA NANO.

एक बार रात को नैनो वाला दोस्त ने BMW वाले दोस्त को फ़ोन किया:- यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे.

BMW जिगरी दोस्‍त है, वह आता है। लेकिन NANO कार को BMW के पीछे बाँध कर कहता है:- “अगर तुझे लगे कि मैं ज्‍यादा तेज़ चला रहा हूँ तो तुम पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ।”

खरामा-खरामा BMW कार NANO को टो करते हुए सरकती हुई चलती है।

अचानक कमाल हो गया। थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,

Audi का फर्राटा BMW वाला बर्दाश्‍त नहीं पाया, और भूल गया कि उसने अपने पिछवाड़े पर NANO को बाँध रखा है।

बस फिर क्या था

BMW और Audi वालों में इज्‍जत की बात अटक गयी। दोनों ही आपसे में जबर्दस्त रेस लगा बैठे।

सरररररररररररर्र सरररररररररररर्र सांययययय सांययययययय

स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल गयी।

बैरिकेडिंग पर मौजूद पुलिस का सिपाही बौखला गया। उस ने अपने ऑफ़िसर को फ़ोन कर उसे घटना की जानकारी दे दी। बात पूरी सुनने के बाद ऑफिसर ने पूछा:- गाड़ी कौन कौन सी है?

सिपाही कहता है- “सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं। एक BMW और दूसरी Audi है। लेकिन वो छोड़ो सर। हैरान तो मैं इस बात पर हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है। यह तो समझ में आता है।

लेकिन एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर-टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो …….!!!!!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *