भाजपा-वृक्ष पर चढ़ गये दर्जनों कुल्‍हाड़ा-धारी कालिदास, डाल काट डालेंगे

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: सांसद राघव लखनपाल और देवबंद से विधायक बृजेश ने फूंक डाला सहारनपुर :  गोरखपुर में प्रशासन को रूला दिया विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने :  आजमगढ़ के रमाकांत यादव ने दिखाया अपना जातीय चेहरा, बोले कि कोई ब्राह्मण-ठाकुर होता तो लाठी से पीटता :

कुमार सौवीर

लखनऊ : अब तक तो मैं समाजवादी पार्टी की करतूतों को कोसा करता था। मानता था कि अखिलेश यादव या तो बच्‍चा हैं, या दबे-कुचले हैं, नासमझ हैं, या फिर निरा मूर्ख हैं, जिसे न तो प्रशासन सम्‍भालने की तमीज है, और न ही अपने कार्यकर्ताओं को नाथने का शऊर। लेकिन अब तो बाजी बिलकुल पलट गयी लगती है। मामला सहारनपुर का हो, गोरखपुर का हो, या फिर आजमगढ़ का, हर अग्निकुण्‍ड में जातीय और अराजक आहुति अर्पित देने में भाजपाई सारे रिकार्ड तोड़ने पर आमादा हैं। हैरत की बात है कि योगी-सरकार ने ऐसे किसी भी कार्यकर्ताओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। कर भी नहीं सकते। वजह यह कि ऐसी अग्नि भड़काने वाले लोग कोई ऐसे-वैसे लोग नहीं हैं, सब के सब भाजपा के दिग्‍गज नेता हैं, जिनका बाल बांका कर पाना भी अब मुमकिन नहीं।

इन हालातों को सिलसिलेवार समझना चाहें तो सबसे आइये सहारनपुर। यहां भाजपा के सांसद हैं राघव और देवबंद से भाजपा विधायक हैं। इन दोनों महानुभावों ने अपनी ही पार्टी की सरकार के प्रशासन में पूरा सहारनपुर फूंक डाला है। उनके साथ गलबहियां करते रहे यहां पार्टी के शहर अध्यक्ष अमित गगनेजा वगैरह। इन लोगों ने अपने ही एसएसपी के घर तोड़-फोड़ कराया और जितना भी अराजकता कर सकते थे, कर डाला। हैरत की बात है कि इन लोगों ने किसी शातिर अपराधी की तरह सड़क पर सरेआम दिखायी पड़े। लेकिन सरकार में इतनी हिम्‍मत नहीं है कि वह उन पर कार्रवाई कर पाये। बावजूद इसके कि करीब एक महीने से जल रहा यह जिला, और इन पर आपराधिक धाराओं के तहत कई-कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

अभी सहानपुर की आग धधकती ही जा रही थी, कि अचानक गोरखपुर में बवाल खड़ा हो गया। यहां के नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने शराब की दूकान पर पाबंदी लगाने पर आमादा एक भीड़ पर लाठीचार्ज करने वाली एक आईपीएस अफसर को सरेआम डांट दिया। छन कर आ रही खबरें बताती हैं कि वह भीड़ अराजकता पर आमादा थी और सड़क जाम कर नागरिक जीवन ध्‍वस्‍त करने जा रही थी। इस हादसे के बाद यूपी आईपीएस अधिकारी एसोसियेशन तक लामबंद हो गयी और उनके नुमाइंदों ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव वगैरह से भेंट कर मामले में तत्‍काल हस्‍तक्षेप करने की मांग कर ली।

इसी बीच आजमगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत यादव ने भी सरकार को सांसत में डाल दिया है। उन्‍होंने शिक्षा विभाग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी से हुई एक बातचीत में अपना घिनौना जातीय चेहरा दिखाया है। मोबाइल पर हुई इस बातचीत का ऑडियो अब वायरल हो चुका है। इस बातचीत में धर्मेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को रमाकांत यादव  धमका रहे हैं। किसी विद्यालय की जांच कराने के मामले को लेकर दोनों के बीच बातचीत है। बातचीत प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद की है।

वायरल हुई बातचीत में पीएमओ, राजभवन और मुख्यमंत्री के सचिव का उल्लेख करते हुए विद्यालय की जांच-पड़ताल की बात कही जा रही है। पूर्व सांसद की ओर से उनसे बार-बार धर्मेंद्र सिंह से उनके गांव के बारे में पूछा जा रहा है लेकिन धर्मेंद्र लगातार इसे टाल रहे हैं। ऑडियो में धर्मेंद्र सिंह को सिपाही या इंस्पेक्टर बताते हुए भाजपा नेता उनके इलाके का नाम लेते हुए कह रहे हैं कि उनको चैलेंज न किया जाए। औकात की बात कहते हुए कहते हैं कि अगर ठाकुर, ब्राह्मण होते तो लाठी से मारता…।

(अब www.meribitiya.com की हर खबर को फौरन हासिल कीजिए अपनी फेसबुक पर। मेरी बिटिया डॉट कॉम का फेसबुक पेज पर पधारिये और सिर्फ एक क्लिक कीजिए LIKE पर)

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल  kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *