भाजपा सांसद ने जूता उतारा, और अपने ही विधायक को भरी मीटिंग में कूट लिया

बिटिया खबर
: राजनीति में कुत्‍तों की तरह झगड़ना तो कोई भाजपाइयों से सीखिये : खलीलाबाद में शरद त्रिपाठी ने पार्टी को नंगा कर दिया, पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष के कुपुत्र हैं शरद त्रिपाठी : लखनऊ के नवाब आशुतोष टंडन मौजूद थे उस नंगी गालियों से गूंजते भाजपाई-संगम में :

दोलत्‍ती संवाददाता

संत कबीरनगर : जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल की उपस्थिति में सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट हो गई। शुरूआत की सांसद शरद त्रिपाठी। उन्‍होंने भरी मीटिंग में अचानक अपना जूता निकाला और इसके पहले कि कोई समझ पाता, शरद त्रिपाठी ने अपने जूते से जमकर हनाहन कूट लिया।

मारपीट उस समय हुई जब प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी। मारपीट के बाद डीएम रवीश गुप्त एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मारपीट के बाद बैठक स्थगित हो गई है। सांसद को सुरक्षित कलेक्‍ट्रेट ले जाया गया है। वहां पर विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी है। वह सांसद के निकलने का इंतजार कर रहे हैं। जिले के समस्‍त पुलिए एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।

मोदी के सांसद ने योगी के विधायक को जूतों से कूटा 

प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में चल रही बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन एके दूबे से कहा कि करमैनी-बेलौली बंधे की मरम्मत कार्य का शिलान्यास कल हुआ। इसमें केवल विधायक का ही नाम क्यों है, क्या सांसद का नाम नहीं रह सकता, यह किस गाइडलाइन में है, मुझे बताएं। इस पर एक्सईएन ने कहा कि गलती हो गई, सुधार कर दिया जाएगा। इसी बीच मेहदावल के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहाकि जो पूछना है मुझसे पूछे, एक्सईएन से नहीं।

इस पर सांसद ने कहा कि आप जैसे जैसे तमाम विधायकों को मैंने देखा हैं। इस पर सांसद और विधायक एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे। अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद भी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपना जूता निकाला और विधायक राकेश सिंह बघेल को जमकर हौंक डाला। बताते हैं कि लोगों के रोकते-रोकते ही सांसद ने विधायक पर दर्जनों जूता-प्रहार कर दिया।

बैठक में ही मेहदावल विधायक के समर्थक सांसद की ओर बढ़े लेकिन एएसपी असित श्रीवास्तव व अन्य पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *