भाजपा एमएलए ने इत्‍ती लातें मारीं, कि दारोगा का घुटना कड़ाक से टूटा

सैड सांग

: बलिया के बैरिया क्षेत्र से विधायक है सुरेंद्र सिंह : दुबे छपरा इंटर कॉलेज में भी मारपीट के विख्यात पूर्व शिक्षक : वन दरोगा अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर को भी काफी चोटें : अवैध खनन पर लेकर हुआ बवाल :

कुमार सौवीर

बलिया : विधायकी की कुर्सी और सत्‍ता का नशा अबखूब हंगामा मचा रहा है। बीती मंगलवार की रात बिगड़ैल विधायक ने वन-दारोगा को खेद लिया। बैरिया के चिरैया मोड़ पर अवैध खनन और लकड़ी की तस्‍करी की निगरानी कर रहे वन-दारोगा और उसके ड्राइवर को विधायक ने जम कर कूटा। पहले तो दबोचा, फिर उसे बुरी तरह पीट डाला। घायल वन दरोगा जब जमीन पर गिर पड़ा तो भी विधायक रहम नहीं आया, और गिड़गिड़ाते, रहम की भीख मांगते वन दरोगा को देखकर विधायक की आंखों में खून उतर आया। उन्होंने आव देखा न ताव, वन दरोगा के घुटने के पास कई बार कुछ इस तरह जबरदस्त लातें मारी कि उसका घुटना ही कड़ाक से टूट गया।

यह हादसा है बलिया का, और यह विधायक हैं बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह। पहले वह बलिया दुबे छपरा क्षेत्र के इंटर कॉलेज में मास्टर थे। लेकिन आज जब वे भाजपा से विधायक हो गए हैं तो भले ही उन्होंने अपनी मास्‍टरी छोड़ दी हो, लेकिन तेवर आज भी बरकरार है। कड़क मिजाज। ताजा मामला है मांझी घाट के पास बैरिया के एक वन-नाके का। बीती रात करीब 9:30 बजे यहां के नाके से गुजरते मालवाहक ट्रकों पर अवैध खनन और लकड़ी की अवैध लदान की सूचना मिली थी। वन दरोगा संतोष कुमार ने इस सूचना पर वन नाका से कुछ दूर अपनी गाड़ी रोक ली। सरकारी गाड़ी को ड्राइवर रघुवर दास चला रहा था

बलिया से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

नेशनल गेम के लिए कुख्‍यात है बलिया

अचानक बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह अपने कई गाड़ियों पर लगे दर्जनों साथियों के साथ संतोष कुमार के पास पहुंचे और संतोष कुमार को पीटना शुरू कर दिया। सुरेंद्र सिंह का आरोप था कि संतोष कुमार और रघुवर दास ट्रकों से उगाही का धंधा पिछले लंबे समय से चला रहे थे और बीती रात भी इसी तरह इस धंधे में लिप्त थे। हर गाड़ी से उगाही हो रही थी। इसकी सूचना जब विधायक को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर संतोष कुमार और रघुवर दास को मना किया, डांटा-फटकारा और भविष्य में ऐसा न करने का की चेतावनी देते हुए चले गए।

लेकिन उधर संतोष कुमार और रघुवर दास का आरोप है कि विधायक संतोष सिंह के साथ आये दर्जनों लोगों ने संतोष और रघुवर को जमकर पीटा। सड़क पर संतोष का पैर फिसला, और वह पत्थरों पर गिर पड़ा। यह देख कर सुरेंद्र सिंह ने उसके घुटने पर अपने पैरों से कई जोरदार लातें मारीं। इससे संतोष कुमार का पैर घुटने के पास कड़ाक से टूट गया। सुरेंद्र सिंह की जबरदस्त पिटाई से रघुवर दास भी बुरी तरह घायल हुआ है। इन दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जबकि संतोष के घुटने पर प्‍लास्‍टर लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *