मनचलों के चलते छात्राओं ने कालेज जाना छोड़ दिया

बिटिया खबर

सवा हजार छात्राओं वाले कालेज में अब चंद बचीं छात्राएं

: कभी कक्षाओं में अश्लील बातें लिखीं, कभी बनाया तस्वीरें : कई कक्षाओं में शौच तक कर दिया मनचलों ने : छात्राओं से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार, चार फरार :

पुन्हाना : छात्राओं के साथ छींटाकशी व छेड़छाड़ करने की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने रविवार को गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

बीसरू गांव के गर्ल्स स्कूल में आसपास के गांवों की छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं। स्कूल के आसपास बैठे आवारा किस्म के लोग छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं और उनसे छेड़छाड़ करते हैं। इसके अलावा ये लोग स्कूल के ब्लैक बोर्ड व बाथरूम के अंदर अभद्र बातें भी लिख देते हैं, कुछ लोग तो स्कूल के कमरों में शौच तक कर देते हैं। इस कारण स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने डर के कारण स्कूल छोड़ दिया था। इन हरकतों से परेशान होकर स्कूल प्रशासन व गांव के मौजिज लोगों ने पुन्हाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।

पुन्हाना थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी पहचान अजरूद्दीन, आशिक, वाहिद, शहीद व मुबीन रूप में हुई और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पांच आरोपियों में से अजरूद्दीन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किसी भी सूरत में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुन्हाना खंड के गांव बिसरू के कन्या माध्यमिक विद्यालय में कुछ युवकों ने घुसकर छात्राओं व टीचरों से छेड़छाड़ की। स्कूल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन ने शिकायत में कहा है कि काफी दिनों से कुछ शरारती तत्व स्कूल में घुसकर छात्राओं को अश्लील इशारे व फब्तियां कस रहे हैं।

शिकायत में बताया कि पिछले काफी दिनों से कुछ शरारती तत्व स्कूल में घुस जाते हैं और छात्राओं को अश्लील इशारे व भद्दी टिप्पणी करते हैं। इतना ही नहीं स्कूल की दीवारों व ब्लैक बोर्डों पर गंदे चित्र बनाकर उस पर छात्राओं व उनके पिता का नाम लिखकर गंदी टिप्पणी करते हैं। स्कूल समय के बाद घर जाते हुए कुछ लड़के छात्राओं का पीछा करके उनसे अश्लील टिप्पणी करते हैं जिससे तंग आकर लोगों ने अपनी लड़कियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है।

शिकायत में बताया कि गत मंगलवार को रजिया साइंस टीचर कक्षा में छात्राओं को पढ़ा रही थी तो गांव शाहचौखा के कुछ लोग कक्षा में आए और छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें व इशारे करने लगे। जब रजिया और पास की कक्षा की अध्यापिका लक्ष्मी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने दोनों अध्यापिकाओं से गाली-गलौच की तथा स्कूल से बाहर जाते हुए उन पर पथराव भी किया। परिणामस्वरूप अभिभावकों ने अपनी बच्चियों को स्कूल न भेजने का निर्णय लिया है।

अभिभावक जाकिर हुसैन, जकरिया, असरू, मोहम्मद जैद, सरफुद्दीन, वसीम खान ने कहा कि जब तक इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। स्कूल हैड टीचर ने बताया कि स्कूल समय के बाद कुछ लोग स्कूल के कमरों में शौच कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों ने स्कूल के कमरों के दरवाजे व खिड़कियों में भी तोड़-फोड़ कर स्कूल सम्पत्ति को भी नुक्सान पहुंचाया है। स्कूल प्रशासन व अभिभावकों ने इस बाबत अधिकारियों को शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि बिसरू गांव का कन्या माध्यमिक विद्यालय पूरे जिले का एक मात्र ग्रामीण परिवेश वाला कन्या माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें प्राइमरी कक्षा तक की छात्राओं की संख्या 750 व माध्यमिक कक्षा तक की छात्राओं की संख्या लगभग 450 है। लेकिन ऐसी घटनाओं के चलते छात्राओं की संख्या आधी रह गई है।

जब मंगलवार को अध्यापिका रजिया पढ़ा रही थीं, तभी आशिक, वाजिद, अजरुद्दीन, शाहीद व मुबीन ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। अध्यापकों के विरोध करने पर उन  लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौच की। साथ ही स्कूल से लौटने पर अध्यापकों पर पथराव भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *