बेटियों ! खुशखबरी, सोना हो गया सस्‍ता

बिटिया खबर

1250 रूपये प्रति 10 ग्राम पर लुढ़क गया गोल्‍ड

नई दिल्‍ली : सोने के भाव में शनिवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक बाजारों में सोने के दाम में तीव्र गिरावट के बीच स्टाकिस्टों की ताबड़तोड़ बिकवाली से सोना 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ एक साल के निम्न स्तर पर चली गई.

सोने में इस सप्ताह शुरू से ही गिरावट का रुख बना हुआ है और यह 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बोला जा रहा था. बहरहाल, शनिवार को यह 1,250 रुपये की रिकार्ड गिरावट के साथ 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. इससे पहले यह स्तर पिछले साल सात अप्रैल में देखा गया था. वहीं वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 84 डालर की गिरावट के साथ 1,477 डालर प्रति औंस रह गया.

अखिल भारतीय सर्राफा बाजार के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा, ‘सोने के भाव में एक दिन में 1,250 रुपये की गिरावट पहले कभी नहीं देखी गयी. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की संभावना है. इसका मुख्य कारण वायदा कारोबार में सटोरियों की बिकवाली है.

उन्होंने कहा कि सोने का बाजार पर मुख्य तौर पर वैश्विक बाजार तथा वायदा कारोबार के रुख पर चलता है, हालांकि, बाजार में सोने की वास्तविक खरीदारी न के बराबर है. न्यूयार्क में सोना जुलाई 2011 के बाद से सबसे निम्न स्तर पर आ गया. यह बताता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ निवेशक सोने के बजाय डालर और शेयर को तरजीह देने लगे हैं.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि नवरात्र में सोना खरीदना शुभ माना जाता. इसके बावजूद खुदरा कारोबारी दाम में और गिरावट आने की आशंका में खरीदारी में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस बीच, सटोरियों की लगातार बिकवाली से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा कारोबार में सोना 28,000 रुपये से नीचे चला गया.

चांदी का भाव भी 2,500 रुपये की तेज गिरावट के साथ 50,100 रुपये प्रति किलो रह गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का बनाने वाली इकाइयों की तरफ से मांग कमजोर बने रहने के कारण चांदी में तेज गिरावट रही. उधर, न्यूयार्क में स्टाकिस्टों की बिकवाली से चांदी का भाव 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.85 डालर प्रति औंस पर आ गया.

घरेलू मोर्चे पर 99.9 तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में प्रत्येक 1,250 रुपये घटकर क्रमश: 28,350 रुपये तथा 28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. गिन्नी का भाव भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 24,800 रुपये प्रति (8 ग्राम) रहा.

इसी प्रकार, तैयार चांदी का भाव 2,500 रुपये की गिरावट के साथ 50,100 रुपये प्रति किलो रहा और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का मूल्य 2,745 रुपये घटकर 48,780 रुपये प्रति किलो रह गया. चांदी सिक्का भी 2,000 रुपये प्रति सैकड़ा घट गया. इसमें लिवाली के लिये 77,000 रुपये तथा बिकवाली के लिये 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा भाव रहा.( एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *