अखिलेश बदतमीज, डॉक्‍टर को डांटा-भगाया

दोलत्ती

: बस हादसे के घायलों का हालचाल देखने गये अखिलेश आपा से बाहर निकल गये : सीनियर डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, ‘तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो, भाग जाओ यहां से’ :
दोलत्‍ती संवाददाता
कन्‍नौज : यहां हुए एक बस हादसे में घायलों से मिलने गये पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तेवरों ने प्रशासन या सरकार पर तो कोई भी असर नहीं डाला, लेकिन इतना जरूर हुआ कि अखिलेश ने जिस बदतमीजी का प्रदर्शन किया, उसे देख कर मौके पर मौजूद लोग भी आग-बगूला हो गये। अखिलेश का यह रवैया देख कर लोग खासे नाराज दिखे। खास तौर पर तब, जब अखिलेश ने हादसे वाली बस के मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता करार दे दिया। इतना ही नहीं, न जाने क्‍यों अपना पारा बिगाडे़ अखिलेश यादव ने अस्‍पताल में मौजूद एक वरिष्‍ठ चिकित्‍सक को भी डांट-फटकार कर उसे काम से भगा दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज के छिबरामऊ में बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल लेने सौ शय्या अस्पताल पहुंचे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसी बात से नाराज होकर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. डीएस मिश्रा को कमरे से भगा दिया। दरअसल, अखिलेश यादव अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुआवजा राशि देने की बात कर रहे थे, इसी दौरान इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर बीच में बोल पड़े। इससे अखिलेश यादव नाराज हो गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं क्या होती है सरकार। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो। तुम्हें नहीं बोलना चाहिए। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन ये बात नहीं कह सकते, कि वो क्या कह रहा है। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि एक दम दूर हो जाइए। एक दम हट जाइए। जब डॉक्टर से बोले अखिलेश- तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने अस्तपाल में पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर को वहां से यह कहकर भगा दिया कि तुम एक बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से.
बता दें कि अखिलेश यादव अस्पताल में पीड़ित से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी वहां खड़े डॉक्टर ने कुछ कहा. इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, “तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं क्या होती है सरकार. इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए.” भाग जाओ यहां से। अखिलेश बोले- हर जगह हमला कर रहे हैं एक ही रंग, एक ही कपड़े के लोग। अखिलेश ने बस मालिक और ड्राइवर को बताया भाजपा कार्यकर्ता। अखिलेश यादव ने कन्नौज पहुंचकर बस हादसे में घायलों से हादसे के संबंध में जानकारी ली. श्रद्धांजली अर्पित की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता करार देते हुए बचाने की बात भी कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *