इंदौर भास्कर का रिपोर्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

दोलत्ती

: देव कुण्‍डल की रिपोर्ट के आधार पर उसे अस्‍पताल में कोरंटाइन किया गया : मुम्‍बई के बाद इंदौर ही सर्वाधिक पीड़ित महानगर बन चुका :
कुमार सौवीर
लखनऊ : कोरोना वायरस के आतंक ने आज एक पत्रकार पर भी हमला कर दिया है। खबर है कि इंदौर में दैनिक भास्‍कर समूह के प्रशासनिक मुख्‍यालय में कार्यरत एक रिपोर्टर में कोविड-19 का वायरस मिला है। इससे यह भी तय हो गया है कि कोरोना के आतंक से अब ऐसे क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे हैं जो सीधे आम आम आदमी से जुड़े होते हैं।
खबर है कि दैनिक भास्कर के एक रिपोर्टर में भी कोरोना वायरस पाया गया है। जांच में इस रिपोर्टर की जांच रिपोर्ट में वह करुणा पॉजिटिव मिला। इस रिपोर्टर का नाम है देव कुण्‍डल। कई दिनों से यह रिपोर्टर बुखार से पीडि़त चल रहा था। फिलहाल इस रिपोर्टर को इंदौर में कोरोना कोविड-19 वायरस के मरीजों के लिए खास तौर पर बनाये गये सरकारी कोरंटाइन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
देश का यह पहला मामला है जब किसी एक मीडियाकर्मी पर ही कोरोना वायरस ने हमला कर दिया है। बताते हैं कि रिपोर्टर का नाम देव कुंडल है। यह युवा रिपोर्टर इंदौर स्थित मुख्य संस्करण में रिपोर्टर के पद पर कार्यरत है। सूत्र बताते हैं कि इसने खुद ही अपनी जांच के लिए अस्पताल जाने की गुजारिश प्रशासन से की थी। इसके पहले कई दिनों से वह घर में रह कर ही अपनी ड्यूटी कर रहा था।
आपको बता दें कि मुम्‍बई के बाद मध्य प्रदेश का इंदौर जिला संभवत अब देश का पहला महानगर बन गया है जहां करीब 50 मौतें अब तक हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इंदौर में कोरोना-वायरस से पीड़ित मरीजों की तादाद भी डरावनी होती जा रही है। अस्‍पताल के निदेशक ने दोलत्‍ती को बताया कि देव कुंडल नामक इस रिपोर्टर को कारंटाइन किये गये मरीजों के लिए विशेष रुप से तैयार किए गए अस्पताल में रख दिया गया है।
कुछ भी हो, देव कुंडल पत्रकार जगत का पहला पत्रकार साबित हुआ है जिसने कोरोना पीडि़त पत्रकार का तमगा अपने सीने पर टांग कर खुद को अस्पताल में 14 दिन के लिए कोरंटाइन कर लिया है। लेकिन इस बीच इस प्रकार के संक्रमण पर भी एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *