72 छेदों वाले आजम खान ने शंकराचार्य को वापस कर दिया गाय का तोहफा

मेरा कोना

: अलवर में गौ-रक्षक तो गुण्‍डे थे, लेकिन टीटी को तमाचे रसीद करने वाले आजम किस श्रेणी में गिने जाएं : हत्‍यारे गौ-रक्षकों की करतूतों पर तो खूब बरसे, लेकिन सपा सरकार में अपनी पांच साल तक की अभद्रताओं को भूल गये आजम : अपनी एक दर्जन भैंसों की चोरी पर पूरा पुलिस महकमा हलकान कर दिया था आजम ने :

कुमार सौवीर

लखनऊ : आजम खान की जुबान हमेशा जहर ही उगलती है। अपनी पिछली सरकार में सरकारी महकमों में आतंक का सबब बन चुके रहे आजम खान हमेशा अपनी अभद्रताओं की पराकाष्‍ठाओं के झण्‍डे ही फहराते रहे हैं। कभी सरेआम रेल स्‍टेशन पर टीटी को तड़ातड़ कई तमाचे रसीद कर उसे प्‍लेटफार्म पर मुर्गा बना डालना, किसी भी बैठक में किसी भी सरकारी अफसर की इज्‍जत उतार देना, किसी महिला सांसद को रक्‍कासा यानी वेश्‍या-रंडी करार दे देना, जमीनों पर कब्‍जा और कभी अपनी दर्जन भर भैंसों की चोरी पर पूरे पुलिस महकमे को नाकों चना चबवा डालना आजम खान का पसंदीदा शगल रहा है। रामपुर में तो उनका बाकायदा आतंक मचा रहता था।

लेकिन आज वही आजम खान अब  खुद को बहुत असुरक्षित कह रहा है। सपा सरकार का पतन होते ही आजम खान के सुर बदल चुके हैं। अब उनका कहना है कि नयी सरकार में वे बुरी तरह असुरक्षित महसूस रहे हैं। ऐसी हालत में उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वे खुद की सुरक्षा करें या फिर उस गाय की सुरक्षा करने की जुगत भिड़ायें जिसे गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने आजम को उपहार के तौर पर भेजा था।

कहने की जरूरत नहीं कि गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने आजम खान को यह गाय इसलिए उपहार में भेजी है, ताकि उनके पास गाय रहने से वे समाज में एक नया सुखद संकेत जाएगा। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस सदभाव की शुरूआत का दिल-दिमाग से स्‍वागत करने के बजाय आजम खान ने इस मौके का इस्‍तेमाल अपनी साम्‍प्रदायिक सोच के आधार पर खारिज कर दिया। उन्‍होंने शंकराचार्य के इस प्रस्‍ताव को खारिज करते हुए कहा है कि अलवर हमले के बाद से उन्‍हें गोरक्षकों से डर लगने लगा है।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज से उपहार में मिली गाय लौटा दी. उन्होंने यह कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए कोई भी स्वयंभू गौरक्षक गाय की हत्या कर सकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने हिंदू संत को लिखे एक पत्र में कहा, मुस्लिम असुरक्षा के माहौल में रह रहे हैं… कोई भी स्वयंभू गौरक्षक मुझे या मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए उसे नुकसान पहुंचा सकता है या फिर इस खूबसूरत और लाभकारी गाय की हत्या भी कर सकता है.

आजम खान का कहना है कि राजस्थान के अलवर में गाय पालने के लिए ले जा रहे मुस्लिमों पर स्वयंभू गोरक्षकों ने हमला कर दिया. बेरहमी से की गई पिटाई से पहलू खान की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह हमला मुस्लिमों के लिए संदेश है कि वह गाय न पालें. बता दें कि हिंदू संत ने अक्टूबर 2015 में तब खान को काले रंग की यह गाय गिफ्ट की थी, जब उन्होंने अपनी डेयरी में एक गाय रखने की इच्छा जतायी थी. तभी से यह गाय और उसका बछड़ा आजम खान के तबेले में पल रही थी.

सपा नेता ने शंकराचार्य से कहा कि उन्होंने गाय का अच्छी तरह से पालन-पोषण किया और गाय को उसकी सुरक्षा के मद्देनजर लौटाया जा रहा है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गाय को दोपहर में संत को सुरक्षित भेज दिया गया. खान ने आरोप लगाया कि देश में मुस्लिमों के खिलाफ एक कुटिल दुष्प्रचार शुरू किया गया है और उनकी हालत दासों से भी बदतर हो गई है. उन्होंने राज्य सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा वीवीआईपी को मांस का सेवन करने की इजाजत है. लेकिन आम लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और यहां तक कि उनका सफाया कर दिया जा रहा है.

आजम खान से सम्‍बन्धित खबरों को अगर पढ़ना चाहें तो कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिएगा:-

आजम खान

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, पत्रकारों की अराजकता, अफसरों की लूट, नेताओं के भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। आइंदा के लिए आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com पर आपको सीधे हमारे पास और हम तक पहुंचाने का रास्‍ता बताये देते हैं। आपको जो भी अगर ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, और आपका नाम-पता किसी को भी नहीं बतायेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे मोबाइल:- 9415302520 पर बता सकते हैं। आप चाहें तो पूरी बात हमारे ईमेल पर भी विस्‍तार से भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है:- kumarsauvir@gmail.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *