अब सुब्रत राय ने दी मेरी बिटिया डॉट कॉम को कोर्ट में खींचने की धमकी

सैड सांग

: 36 हजार करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल में दो साल तक चक्‍की पीसने वाले सुब्रत राय की किताब की आलोचना पर भड़का हुई सहारा इंडिया की वकील : सहारा की वकील ने धमकी दी कि मेरी बिटिया डॉट कॉम पर छपी सुब्रत राय की खबर को फौरन हटाया जाए : बोलीं कि लेख न हटाया तो कोर्ट में निपटेंगी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : दुनिया भर के गंदे-धंधेबाज, जालिया, फर्जीवाड़ा और घोर धोखेबाज लोगों की नजर अब प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम के खिलाफ चढ़ गयी है। इन लोगों का लक्ष्‍य अब इस न्‍यूज पोर्टल को नेस्‍तनाबूत कर देना ही है। इसी क्रम में सहारा इंडिया प्रबंधन ने भी मेरी बिटिया डॉट कॉम को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है। धमकी में कहा गया है कि मेरी बिटिया डॉट कॉम उन लेखों-रिपोर्टों को अपने पोर्टल से फौरन हटा ले, वरना उसे अब कोर्ट में आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा किया जाएगा।

बहरहाल, सुब्रत राय को तो आप जानते ही होंगे। जी हां, वही सुब्रत राय जो सेबी को धोखा देकर लाखों निवेशकों को 24 हजार करोड़ रूपयों का चूना लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दो साल तक तिहाड़ जेल में बंद रहे हैं। जन-चर्चाओं के तहत सहारा इंडिया और उसके मुखिया सुब्रत राय ने अपने संस्‍थान को दुनिया का सबसा बड़ा परिवार घोषित कर उसका भावनात्‍मक लाभ लूटा है। लेकिन खुद को इस परिवार का सर्वोच्‍च अभिभावक कहलाने वाले सुब्रत राय इस दौरान लगातार अपने तथाकथित परिवार के सदस्‍यों का लगातार शोषण कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों को अब वेतन तक नहीं मिल पा रहा है, बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को तबादला आदि कार्रवाईयों से प्रताडित करने की साजिशें की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक हजारों कर्मचारियों के साथ यही सुलूक किया जा चुका है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही साढ़े पांच हजार करोड़ रूपयों की एकमुश्‍त अदायगी तत्‍काल करने का आदेश कर दिया है। पिछले ही अदालत ने सख्‍त आदेश दिया था कि अगर 12 अप्रैल-17 तक यह रकम सुब्रत राय और सहारा इंडिया नहीं करते हैं, तो फिर सुब्रत राय को जेल जाना पड़ेगा। अदालत ने साफ कहा था कि इस बारे में किसी भी तरह की गुंजाइश अब नहीं रहेगी। आपको पता ही होगा कि सेबी को अब तक 26 हजार करोड़ रूपयों की देनदारी से होनी है, जिसका भुगतान न कर पाने से सुब्रत राय ने अपने अपने हाथ खड़े कर रखे हैं, लेकिन अदालत के सख्‍त रवैये के चलते सुब्रत राय ने सहारा इंडिया की अपनी 15 सम्‍पत्तियों को नीलाम करने की नोटिस जारी कर रखी है।

प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम को सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर के फोन-कॉल को सुनने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- पार्ट-एक

प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम को सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर के फोन-कॉल को सुनने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- पार्ट-दो

लेकिन सुब्रत राय ने सहारा इंडिया की हालत सुधारने के बजाय, अपने कर्मचारियों और निवेशकों को लॉलीपॉप थमाने के लिए एक किताब लिखी है जिसका नाम है:- थिंक विद मी। सुब्रत राय ने अपनी इस किताब का लोकार्पण अमिताभ बच्‍चन और उसकी पत्‍नी जय भादुड़ी से कराया था। इतना ही नहीं, बाबा रामदेव से भी इस किताब का लोकार्पण कराया गया ताकि बाबा रामदेव और मेगा स्‍टार की मौजूदगी से सुब्रत राय अपनी छवि कुछ सुधार सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

और तो और, प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने सुब्रत राय की इस किताब थिंक विद मी पर टिप्‍पणी करते हुए उसकी खबर अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर दिया। लेकिन यह बात सहारा इंडिया और सुब्रत राय को हजम नहीं हुई। मेरी बिटिया डॉट कॉम की खबर से भड़के सुब्रत राय ने अब मेरी बिटिया डॉट कॉम को कोर्ट में घसीटने की धमकी दे डाली। सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर श्‍वेता अग्रवाल ने पिछले कई दिनों पर कई बार फोन करके उपरोक्‍त लेख-रिपोर्ट को तत्‍काल हटाने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा तत्‍काल नहीं किया तो वे इस पोर्टल और उसके सम्‍पादक वगैरह पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगी।

सुब्रत राय और सहारा इंडिया को लेकर प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com पर प्रकाशित खबरों-रिपोर्ट्स को अगर आप पढ़ने को इच्‍छुक हों, तो कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिएगा:-

सुब्रत राय

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल  www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *